रतलाम 22 सितम्बर(खबरबाबा.काम)।आयुष्मान भारत योजना निरामयम का शुभारम्भ रतलाम जिलें में एमसीएच अस्पताल, प्रथम मंजिल पर बाल चिकित्सालय के पास 23सितम्बर रविवार को दोपहर 1:30 बजे से किया जाएगा।
योजना के शुभारम्भ कार्यक्रम में राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष एवं विधायक रतलाम शहर चेतन्य काश्यप, मुख्य अतिथि रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद रतलाम झाबुआ संसदीय क्षेत्र कांतिलाल भूरिया करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद मंदसौर-जावरा सुधीर गुप्ता, सांसद उज्जैन-आलोट चिंतामन मालवीय, विधायक सैलाना श्रीमती संगीता विजय चारेल, विधायक रतलाम ग्रामीण मथूरालाल डामोर, विधायक आलोट जितेन्द्र गेहलोत, विधायक जावरा डॉ राजेन्द्र पाण्डेय, महापौर डॉ सुनिता यार्दे, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमेश मईडा, राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष हिम्मत कोठारी, राज्य कृषक आयोग अध्यक्ष ईश्वरलाल पाटीदार, योजना समिति सदस्य कानसिंह उपस्थित रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार द्वारा लागू योजना में सामाजिक आर्थिक जनगणना2011, संबल योजना के पात्र परिवार, राष्ट्रीय खाद्य सूरक्षा अधिनियम के अंतर्गत पात्रता पर्ची धारको के परिवारों के चिन्हित सदस्यों को एक वित्तीय वर्ष में 5 लाख रूपये तक के चिकित्सा सुरक्षा कवच का लाभ दिया जाने का प्रावधान है। योजना का शुभारम्भ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा रांची झारखण्ड से 2:30 बजे किया जावेगा। इससे 1 घंटे पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भोपाल से योजना का औपचारिक शुभारम्भ किया जावेगा।
Trending
- रतलाम: ये भगवा रंग फेम गायिका शहनाज अख्तर की रतलाम में भजन संध्या,10 जून को होगा आयोजन
- रतलाम: 31 लाख की राशि से बनने वाले फोरलेन और डामर रोड का विधायक दिलीप मकवाना ने किया भूमि पूजन
- रतलाम: मुनि भगवंत के आगमन पर निकला वरघोड़ा, धर्मसभा भी हुई
- रतलाम: राॅयल हाॅस्पिटल द्वारा 100 निःशुल्क चिकित्सा शिविर के महाअभियान का ग्राम हरथली शिविर सम्पन्न, 141 मरीजों की हुई जाँच
- रतलाम: नूतन गणिवर्य श्री कल्याण रत्न विजय जी म. सा. का 80 से अधिक साधु साध्वी भगवंतों के साथ भव्य मंगल प्रवेश हुआ
- रतलाम: धर्मनिष्ट होकर देश, धर्म और संस्कृति से जुडे़ रहे – महामण्डलेश्वर स्वामी श्री चिदम्बरानंद सरस्वतीजी,- रविवार को होगा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का विश्राम सत्र- चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं श्री हरिहर सेवा समिति द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का छटा दिन
- रतलाम: कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी की एक और बड़ी कार्रवाई-स्वयं जाकर 34 पीड़ितों को उनके प्लाट का कब्जा दिलाया
- रतलाम: संत भगवान के प्रतिनिधि के रूप में देश, धर्म और संस्कृति जागरण का कार्य करते है – महामण्डलेश्वर स्वामी श्री चिदम्बरानंद सरस्वतीजी, – चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं श्री हरिहर सेवा समिति द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का पांचवा दिन