रतलाम, 29सितम्बर(खबरबाबा.काम)। एसपी गौरव तिवारी ने रतलाम ओद्योगीक क्षेत्र थाना प्रभारी बृजेश श्रीवास्तव को आज तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। जानकारी के अनुसार एसपी ने लगातार शिकायतें मिलने पर यह कार्रवाई की है।
एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी के खिलाफ थाना स्टाफ द्वारा भ्रष्ट आचरण के लिए दबाव बनाने की शिकायत मिल रही थी, जिसके कारण स्टाफ के मनोबल पर भी असर पड़ रहा था। थाना स्टाफ द्वारा अन्य थाने पर स्थानांतरण की सिफारिशे भी की जा रही थी ।वहीं थाना प्रभारी के संबंध में अन्य मामलों में भी कई तरह की शिकायतें प्राप्त हो रही थी, जिससे विभाग की छवि पर असर पड़ रहा था ।जिसके बाद एसपी ने शनिवार को थाना प्रभारी बृजेश श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
Trending