रतलाम 12 सितम्बर(खबरबाबा.काम)।रतलाम में आज मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा लोकार्पित किए गए शासकीय मेडिकल कालेज में एमबीबीएस की प्रथम बैच की कक्षाएं जारी सितम्बर माह से शुरू हो चुकी हैं। इस बैच में शामिल150 विद्यार्थियों में रतलाम जिले के भी 14 युवा शामिल हैं, जो आगे चलकर एमबीबीएस डाक्टर बनने वाले हैं।
जिले के ये सभी युवा खुश हैं कि वे अपने जिले के ही मेडिकल कालेज से पासआऊट होकर एमबीबीएस की उपाधि प्राप्त करेंगे। इनके माता-पिता भी प्रसन्न हैं कि उनके बच्चों को घर के पास में ही मेडिकल कालेज मिल गया है। इसके लिए वे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट करते हैं।
रतलाम मेडिकल कालेज में जिले के छोटे से गांव हथनारा के रहने वाले सचिन कुमार पाटीदार को भी एमबीबीएस में दाखिला मिला है। उनका घर रतलाम से मात्र 27 किलोमीटर दूर है। इसी तरह बाजना के रहने वाले हित मईड़ा भी दाखिला ले चुके हैं। रोहित की माताजी श्रीमती आशा डामोर भी खुश हैं कि उनके लाडले को जिला मुख्यालय रतलाम में मेडिकल कालेज में एडमिशन मिला है, इसके लिए वे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को रतलाम में मेडिकल कालेज की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद देती हैं। कस्तूरबा नगर रतलाम के राहुल डोडियार के पिता करमचंद डोडियार जो कि राजस्व निरीक्षक के पद पर उज्जैन में पदस्थ हैं, उनका कहना है कि उनके पुत्र राहुल को अपने घर में ही मेडिकल की पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध हो गई है। मेडिकल कालेज की प्रथम बैच में शामिल एक शिक्षक की बेटी भूमिका खराड़ी भी प्रसन्न हैं, भूमिका श्रीनगर कालोनी रतलाम की रहने वाली हैं। इंदिरा नगर रतलाम की रहने वाली आकांक्षासिंह भी अब रतलाम मेडिकल कालेज से डाक्टर बनेंगी। उनके पिता आरपीएफ में इंस्पेक्टर हैं। इनके अलावा जिले के अन्य युवा जिनको मेडिकल कालेज में दाखिला मिला है, उनमें कस्तूरबा नगर रतलाम की रिमझिम त्यागी,रामगढ़ रतलाम की सौम्यता कटारिया, कायस्थ मोहल्ला आलोट के भूपेन्द्र अहिरवार, शिक्षक कालोनी सैलाना के महेश भावसार, बाजना की सोनाली डामोर, सेमलखेड़ा गांव के राज खराड़ी, मचून के अजय कुमार गणावा, जावरा की प्रियंका भायदिया तथा आकांक्षा उपाध्याय भी शामिल हैं।
Trending
- खुले में कचरा डालने वाले 2 व्यक्तियों पर हुआ जुर्माना
- अभा ग्राहक पंचायत ने किया रतलाम प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत, संचालित प्रकल्पों के लिए मीडिया से सहयोग का आह्वान किया
- रतलाम:जिले में सतर्कता-एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर चलाया चेकिंग अभियान
- रतलाम: पुलिस की कार्रवाई-फर्जी तरीके से सिम बेचने पर एक आरोपी गिरफ्तार,बिना आईडी प्रूफ के दूसरे के नाम पर एक्टिवेट सिम दी, सादी वर्दी में ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस
- रतलाम पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चलाया गया चेकिंग अभियान… होटल, लाज, धर्मशाला में रुके संदिग्धों की चेकिंग की गई, किराएदारों की भी चेकिंग शुरू
- रतलाम: बीमा कंपनी को इलाज की राशि ब्याज सहित देने का आदेश
- पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह
- रतलाम: पुलिस को बड़ी सफलता, 7 सुने मकानो मे चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अकेले करता था वारदात, चोरी के वाहन भी बरामद