रतलाम 15 सितम्बर(खबरबाबा.काम)। जिनशासनरत्न पू.आ.श्री जिनचन्द्रसागरसूरी जी मसा एवम पू.आ. श्री हेमचंद्रसागरजी म.सा.बंधु बेलड़ी की निश्रा मेंऐतिहासिक महायात्रा आज निकलेगी.
अपने तरह की इस पहली अभिनव महायात्रा के माध्यम से भारतीय संस्कृति के शील, संयम एवं समर्पण को लोकमानस में प्रतिष्ठित करने का पुनीत प्रयास होगा. लगभग डेढ़ किलीमीटर लम्बी महायात्रा में सम्पूर्ण अंचल से भारी संख्या में जैन धर्मावलम्बी उमड़ेगे. इंदौर और रतलाम के सुप्रसिद्ध बैंड, ढोल पार्टियाँ, दश महाश्रावक, सोलह महासतियां, लोक कलाकार सहित चतुर्विद संघ का प्रभावक महासैलाब होगा.
रंगोली सजेगी, देंगे प्रस्तुतियां –
श्री देवसुर तपागच्छ चारथुई श्रीसंघ द्वारा इस ऐतिहासिक महायात्रा की शुरुआत आज रविवार को सुबह 8 बजे रखबचंद राजमल भंडारी के न्यूरोड से होगी. धर्म जागरण चातुर्मास में आचार्य श्री की निश्रा में विराजित 13 साधु 7 साध्वी और 4 बालमुनि महायात्रा को सानिध्य प्रदान करेंगे. यात्रा के मार्ग में अहमदाबाद की अंतरराष्ट्रिय ख्याति प्राप्त रंगोली कलाकार बिंदु बहन और उनकी टीम भव्य रंगोली सजाकर स्वागत करेगी. जूनागढ़ से आये आदिवासी लोक नृत्यक दल प्रभावी प्रस्तुतियों के साथ रोमांचक करतब दिखायेंगे. जोधपुर के राजस्थानी कलाकार परम्परागत प्रस्तुतियों से सभी को आकर्षित करेंगे.
ऐसा अद्भुत नजारा होगा-
महायात्रा में बालमुनि श्री शाश्वतचन्द्रजी मसा के 8 उपवास तप पर विशिष्ट सत्कार होगा. वही 115 सिद्धाचल तप के आराधक सुसज्जित बग्घियों में सवार होंगे. यात्रा के प्रमुख आकर्षण में परमात्मा के रजत रथ को खींचते 64 इन्द्र, घोड़ो पर धर्मध्वजाएं लिए 36 बालक, हाथी, घोड़े, बग्घी, बैलगाड़ी, वाहनों में सवार कई तपस्वी होंगे. वही सुघोशा घंटवादन, साम्राज्यशाली पांच महाराजा, दश महाश्रावक, सोलह महासतियों, मालवा के महापराक्रमी महामंत्री पेथडशाह, श्रीवस्तुपाल तेजपाल, नृत्य करती 56 दिक्ककुमारिकाएं, परमात्मा के रथ के सारथी अच्च्युतेंद्र महाइन्द्र-इन्द्राणी का दृश्य अविस्मर्णीय रहेगा. इंदौर का प्रसिद्ध राजकमल बैंड व ढोल पार्टियाँ नया उत्साह जगायेगी. सम्पूर्ण मार्ग में दर्शनार्थियों का मोतीचूर लड्डू से मुंह मीठा करवाया जायेगा. जिसके लिए श्री संघ ने खासतौर पर व्यवस्थाएं की है.
डेढ़ किमी का कारवां-
यह लगभग डेढ़ किलीमीटर लम्बा भव्य महाकारवा न्यू रोड, लोकेन्द्र टाकिज, शहर सराय, धानमंडी, नाहरपूरा,डालूमोदी बाजार,गणेश देवरी, बजाजखाना, चांदनी चौक,चौमुखीपुल होकर हनुमान रूंडी पर पहुंच धर्मसभा में परिवर्तित होगा. मार्ग में विभिन स्थानों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत होगा.जिसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारियों को अंजाम दिया गया है. श्री संघ अध्यक्ष सुनील ललवानी, विश्वराज मूणत, अशोक भाणावत, प्रवक्ता पारस भंडारी, जतीन्द्र पगारिया, सुनील मूणत, गणत्रत मेहता सहित नवकार परिवार, जैनानन्द ग्रुप आदि ने सफल बनाने का आव्हान किया है.
Trending
- खुले में कचरा डालने वाले 2 व्यक्तियों पर हुआ जुर्माना
- अभा ग्राहक पंचायत ने किया रतलाम प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत, संचालित प्रकल्पों के लिए मीडिया से सहयोग का आह्वान किया
- रतलाम:जिले में सतर्कता-एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर चलाया चेकिंग अभियान
- रतलाम: पुलिस की कार्रवाई-फर्जी तरीके से सिम बेचने पर एक आरोपी गिरफ्तार,बिना आईडी प्रूफ के दूसरे के नाम पर एक्टिवेट सिम दी, सादी वर्दी में ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस
- रतलाम पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चलाया गया चेकिंग अभियान… होटल, लाज, धर्मशाला में रुके संदिग्धों की चेकिंग की गई, किराएदारों की भी चेकिंग शुरू
- रतलाम: बीमा कंपनी को इलाज की राशि ब्याज सहित देने का आदेश
- पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह
- रतलाम: पुलिस को बड़ी सफलता, 7 सुने मकानो मे चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अकेले करता था वारदात, चोरी के वाहन भी बरामद