रतलाम, 12सितम्बर(खबरबाबा.काम)। बुधवार को कुछ समय बाद मेडिकल कॉलेज सहित करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण के लिए रतलाम आ रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है । बंजली हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। करीब 600 जवान सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए हैं।
मेडिकल कॉलेज के लोकार्पण को लेकर मंगलवार को कांग्रेस द्वारा किए गए पॉलिटिकल ड्रामा और वर्तमान में एट्रोसिटी एक्ट को लेकर चल रहे माहौल को देखते हुए पुलिस प्रशासन सीएम के दौरे पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हाई अलर्ट पर दिख रहा है ।एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि हवाई पट्टी से कॉलेज तक 1 दर्जन से अधिक भवनों पर हाईराइज बायनाकुलर और राइफल के साथ पुलिस बल तैनात किया गया है ।वही मार्ग पर और कार्यक्रम स्थल पर भी भारी पुलिस बल लगाया गया है ।एसपी ने बताया कि पुलिस की हर गतिविधि पर नजर रहेगी और यदि कोई न्यूसेंस क्रिएट करने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि मंगलवार को मेडिकल कॉलेज लोकार्पण के मामले में भी औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस द्वारा 15 के लगभग लोगों पर धारा 144 के उल्लंघन का प्रकरण दर्ज किया गया है।
Trending
- रतलाम: नागर ब्राह्मण समाज के प्रतिभावान सम्मान समारोह में अतिथियों ने व्यक्त किए प्रेरणा के स्वर,अनेक घोषणाओं एवं उत्साह से आयोजन हुआ सफल
- एडीजीपी उमेश जोगा ने ली उज्जैन रेंज के पुलिस अधीक्षकों की बैठक, पीएम विजिट और त्योहारों के अवसर पर विशेष सतर्कता से कार्रवाई के निर्देश… गंभीर और चिन्हित अपराधों की समीक्षा, यातायात सुधार को लेकर अभियान के निर्देश
- रतलाम: 8 लेन एक्सप्रेस-वे पर चुकंदर से भरा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत,एक गंभीर घायल
- रतलाम: डॉ. राहुल पंजाबी के नेतृत्व में स्वास्थ्य जागरूक और नशा मुक्ति के संदेश के साथ रतलाम से कनेरी डैम तक SYS साइक्लोथॉन का सफल आयोजन
- उज्जैन रेंज में एडीजीपी उमेश जोगा के निर्देश पर रातभर चला चेकिंग अभियान,1200 से ज्यादा पुलिसकर्मी बदमाशों की धर पकड़ के लिए मैदान में उतरे
- रतलाम: चोरों ने घरवालों को कमरे में बंद कर कहा-“हमें हमारा काम करने दो”, मोबाइल भी ले लिए, छत के रास्ते घुसकर दो घरों में दिया वारदात को अंजाम, नामली पुलिस की कार्यप्रणाली पर ग्रामीणों ने जताया आक्रोश
- रतलाम: श्री गुरु तेगबहादुर शैक्षणिक विकास समिति द्वारा शिक्षकों व कर्मचारियों का सम्मान,रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए
- रतलाम: एसपी अमित कुमार के निर्देश पर सीएम हेल्पलाइन एवं थाने पर प्राप्त शिकायतों का कैंप लगाकर किया जा रहा समाधान, पिछले एक माह में 636 शिकायतों का निराकरण