रतलाम 28 सितम्बर (खबरबाबा. काम) । कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर जिला खाद्य विभाग, औषधि प्रशासन तथा नापतौल विभाग के संयुक्त दल द्वारा व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की जांच का सिलसिला सतत जारी है। अमले द्वारा रतलाम शहर में 28 सितंबर को भी विभिन्न प्रतिष्ठानों में जांच की गई। इस दौरान जांच दल द्वारा खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए, साथ ही दो प्रतिष्ठानों में पैकेजिंग कमोडिटी एक्ट के तहत प्रकरण भी दर्ज किए गए।
जिला आपूर्ति अधिकारी वीके सक्सेना ने बताया कि 28 सितंबर को जांच दल द्वारा सर्वानंद बाजार न्यू रोड रतलाम की जांच की जाकर बेसन टोस्ट, तुवर की दाल, के नमूने लिए गए। स्वयं के पेकिंग किए गए पैकेट पर खुदरा स्टीकर लगाकर निर्धारित घोषणा दर्ज नहीं होने के कारण नापतोल विभाग द्वारा ऑर्गेनिक आटा एवं चकली के पैकेट जप्त किए जाकर पैकेजिंग कमोडिटी एक्ट के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया।
इसी प्रकार रामदयाल ब्रदर्स न्यू रोड से इलेक्ट्रॉनिक बैलेंस सत्यापित नहीं होने के कारण नापतौल निरीक्षक द्वारा जप्त कर लिया गया। फर्म के संचालक के विरुद्ध नापतोल अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा त्रिमूर्ति स्वीट्स एवं नमकीन न्यू रोड से सेव के सैंपल लिए गए, चटपटा सेव तथा फरियाली नमकीन के पैकेटों पर निर्धारित घोषणा दर्ज नहीं होने के कारण जब्त किए जाकर पैकेजिंग कमोडिटी एक्ट के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर कारवाई की जा रही है। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया की सैलाना बस स्टैंड स्थित विशाल मेगा मार्ट से भी मैदा तथा बेसन के सैंपल लिए गए हैं।
Trending
- रतलाम: हादसे के 24 घंटे बाद भी कार चालक के नहीं पकड़ाने पर परिजनो में आक्रोश, थाने का किया घेराव, पुलिस पर आरोपियों को बचाने का लगाया आरोप
- रतलाम: सैलाना में फार्म हाउस पर पुलिस की दबिश, जुंआ खेलते 21 लोग गिरफ्तार, ढाई लाख के करीब नगद, 01 कार, 05 मोटर साईकल जब्त
- रतलाम: दो सूने घरों को चोरों ने बनाया अपना निशाना, आधा करोड़ से अधिक के आभूषणों और नगदी पर हाथ साफ…. सीसीटीवी कैमरे में दिखे संदिग्ध
- रतलाम: परीक्षा में फेल होने पर भाई की डांट से नाराज छात्र ने तीसरी मंदिर से कूद कर आत्महत्या का किया प्रयास, अस्पताल में चल रहा इलाज
- रतलाम: किराएदार, बंगाली कारीगरों,होटल, धर्मशाला, लाज में रुकने वाले यात्री एवं कर्मचारियों की जानकारी निर्धारित प्रोफार्मा में संबंधित पुलिस थाने में देना अनिवार्य…कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी राजेश बाथम द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
- खुले में कचरा डालने वाले 2 व्यक्तियों पर हुआ जुर्माना
- अभा ग्राहक पंचायत ने किया रतलाम प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत, संचालित प्रकल्पों के लिए मीडिया से सहयोग का आह्वान किया
- रतलाम:जिले में सतर्कता-एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर चलाया चेकिंग अभियान