रतलाम, 28सितम्बर(खबरबाबा.काम)। रतलाम में सिटी बस संचालन के लिए चल रही प्रक्रिया ने एसडीएम राहुल धोटे के रतलाम बस सर्विस लिमिटेड के सीईओ बनने के बाद से गति पकड़ ली है ।शुक्रवार को कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर एसडीएम श्री धोटे ने जिला ,पुलिस एवं निगम प्रशासन के अधिकारियों के साथ शहर में सिटी बस के स्टाप के लिए निर्धारित रूटों पर पाइंट का सर्वे किया ।शहर में 42 स्थानों पर बस स्टॉप बनाए जाना है। प्रशासन की तैयारियां देखकर ऐसा लगता है कि जल्द ही शहर में सिटी बस का संचालन शुरू हो सकता है।
एसडीएम और सिटी बस बोर्ड के सीईओ राहुल धोटे ने बताया कि सिटी बस के लिए रतलाम में चार रूट बनाए गए हैं। जिसमें 42 स्थान पर बस स्टॉप प्रस्तावित किए गए हैं ।शुक्रवार को एसडीएम ने सीएसपी विवेक सिंह चौहान, आरबीएसएल के मुख्य ऑपरेटिंग ऑफिसर मनोज शर्मा, यातायात थाना प्रभारी दीपेंद्र सिंह कुशवाह सहित अन्य प्रशासनिक अमले के साथ रूट क्रमांक 2 के बस स्टाप पाइँट को देखा और बस स्टॉप के लिए स्थल चिन्हित किए गए। दिलबहार चौराहे से सर्वे शुरू किया गया।
रुट क्रमांक एक के प्रस्तावित स्टॉपेज
सिटी बस सेवा के रूट क्रमांक एक में रेलवे स्टेशन, दो बत्ती, सैलाना बस स्टैंड ,राम मंदिर, कस्तूरबा नगर नया जैन मंदिर, बिरया खेड़ी रोड तिराहा ,कामर्स कॉलेज ,डोगंरा नगर चौराहा, सागोद रोड और पुराना बाजना बस स्टैंड शामिल होना प्रस्तावित है।
रूट क्रमांक 2 के प्रस्तावित स्टॉपेज
रुट क्रमांक 2 में रेलवे स्टेशन, काला घोड़ा चौराहा ,कोर्ट तिराहा ,निगम तिराहा ,कॉलेज रोड तिराहा ,लोकेंद्र टॉकीज शहीद चौक, हाट की चौकी, गोपाल गौशाला बगीचे चौराहा, बाजना बस स्टैंड के आगे, सीएचएल हॉस्पिटल और खेतलपुर फंटा प्रस्तावित है।
रूट क्रमांक 3 के प्रस्तावित स्टॉपेज
रुट क्रमांक तीन में महू रोड बस स्टैंड, कान्वेंट स्कूल तिराहा ,आनंद कॉलोनी रोड तिराहा, शेरानी पूरा तलैया, हाकिमवाडा तिराहा, हरमाला रोड फूल मंडी , रैदास चौक, तेजाजी मंदिर, रामगढ, त्रिपोलिया गेट ,अमृत सागर बगीचा और नया बाजना बस स्टैंड शामिल रहेगा।
रुट नंबर 4 के प्रस्तावित स्टॉपेज
रुट नंबर 4 में डोसी गांव , प्रताप नगर बाईपास ,डी मार्ट मॉल, प्रताप नगर ओवरब्रिज, न्यू कलेक्ट्रेट, महू रोज बस स्टैंड, गीता मंदिर ,कोर्ट तिराहा ,कन्या महाविद्यालय न्यू रोड बाल चिकित्सालय ,सैलाना बस स्टैंड चौराहा ,राम मंदिर ,अलकापुरी चौराहा, बड़बड़ और मेडिकल कॉलेज तक सिटी बस चलना प्रस्तावित है।
देखें क्या कहते है एसडीएम श्री राहुल धोटे
Trending
- रतलाम: बीमा कंपनी को इलाज की राशि ब्याज सहित देने का आदेश
- पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह
- रतलाम: पुलिस को बड़ी सफलता, 7 सुने मकानो मे चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अकेले करता था वारदात, चोरी के वाहन भी बरामद
- रतलाम: पुलिस का स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान,01 मई से अभी तक 45 स्थाई एवं 250 गिरफ्तारी वारंट कराए तामिल
- रतलाम: चिंताजनक स्थिति-नाबालिकों में बढ़ रहा हथियार रखने का क्रेज,शहर में पिछले एक सप्ताह में 09 नाबालिक अवैध हथियार के साथ पकड़ाए, इंदौर के तीन बालक रतलाम में एक साथ धारदार हथियार के साथ घुमते मिले…. एसपी अमित कुमार के निर्देश पर लगातार चल रहा चेकिंग अभियान
- रतलाम: कलेक्टर, एसपी ने सुरक्षा की दृष्टि से इंडियन आयल डिपो का निरीक्षण किया
- पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक का भाजपा ने जश्न मनाया, भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में डालू मोदी बाजार चौराहे पर की गई आतिशबाजी
- रतलाम: एमडी ड्रग्स के खिलाफ एसपी अमित कुमार की कार्रवाई,200 ग्राम एमडी ड्रग्स सहित 27 लाख रुपये का सामान जप्त,2 आरोपी गिरफ्तार, 1 की तलाश