रतलाम, 12अक्टूबर(खबरबाबा.काम)। प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद दोनों प्रमुख दलों में उम्मीदवारों के चयन को लेकर माथापच्ची का दौर जारी है ।अभी तक किसी भी दल ने उम्मीदवारों की अधिकृत सूची जारी नहीं की है । जिले की पांचों विधानसभा सीटों पर भी दोनों ही दलों से उम्मीदवारों को लेकर हर कोई अपनी अटकलें लगा रहा है।
पिछले दो दिनों से उम्मीदवारों के नामों को लेकर चुनावी माहौल गर्माता जा रहा है। उम्मीदवारों को लेकर जिले की रतलाम ग्रामीण, जावरा औरआलोट विधानसभा राजनीतिक चर्चाओं का केंद्र बिंदु बनी हुई है।
रतलाम ग्रामीण विधानसभा:
रतलाम ग्रामीण विधानसभा की बात करें तो कांग्रेस की ओर से इस सीट के लिए पूर्व विधायक श्रीमती लक्ष्मी देवी खराड़ी, सांसद पुत्र विक्रांत भूरिया, कोमल धुर्वे सहित कुछ अन्य नाम चर्चाओं में है ।वहीं भाजपा से वर्तमान विधायक मथुरा लाल डामर के अलावा दिलीप मकवाना, जिला पंचायत अध्यक्ष परमेश मईड़ा और कुछ अन्य नामों की अटकले भी लगाई जा रही है। अब किस की अटकलें सही बैठती है ,यह प्रत्याशियों की अधिकृत सूची जारी होने पर ही पता चल पाएगा।
जावरा विधानसभा:
जावरा विधानसभा को लेकर जहां कांग्रेस में अटकलें लगाई जा रही है, वहीं भाजपा से वर्तमान विधायक डॉक्टर राजेंद्र पांडे का टिकट तय माना जा रहा है ।कांग्रेस से यहां के. के. सिंह, सुश्री गरिमा सिंह,हमिर सिंह राठौड़, युसूफ कड़वा और डीपी धाकड़ के नाम सबसे ज्यादा चर्चाओं में है।
आलोट विधानसभा:
टिकट को लेकर आलोट विधानसभा सबसे ज्यादा चर्चाओं में है ।कांग्रेस से जहां इस बार पूर्व सांसद एवं पूर्व विधायक प्रेमचंद गुड्डू का टिकट यह तय माना जा रहा है, वहीं भाजपा से टिकट को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। वर्तमान में इस सीट से केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत के बेटे जितेंद्र गेहलोत विधायक है। राजनीतिक गलियारों में इस बार श्री गहलोत के आलोट सीट के अलावा घट्टिया विधानसभा से चुनाव लड़ने की चर्चाएं भी चल रही है ,वहीं इस सीट से पूर्व विधायक एवं सांसद मनोहर ऊंटवाल के एक बार फिर चुनावी मैदान में उतरने की चर्चाएं भी जोरों पर है ।पिछले कुछ दिनों से आलोट में श्री ऊंटवाल की सक्रियता भी चर्चाओं को जोर दे रही है ।यदि ऐसा होता है तो दोनों पार्टियों से दिग्गज आमने-सामने होंगे ।इधर भाजपा से मंत्री श्री गहलोत के ही परिवार के बंटी गहलोत एवं कुछ अन्य नामों की चर्चाएं भी चल रही है। हालांकि सभी विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार को लेकर सस्पेंस दोनों दलों द्वारा प्रत्याशियों की अधिकृत सूची जारी होने के बाद ही समाप्त हो सकेगा ।इसके पहले सिर्फ अटकलें ही लगाई जा सकती है।
Trending
- एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 05 फरवरी से 28 फरवरी 2024 तक और 12वीं की 06 फरवरी से 05 मार्च 2024 के बीच होगी
- रतलाम: शहर से लेकर गांव तक चोरों का आतंक… शहर में भाजपा नेता के ऑफिस सहित दुकानों पर बोला धावा, मकान की खिड़कियां और नकुचे तोड़ने का प्रयास, धराड़ में सूने मकान से लाखों की चोरी
- रतलाम: हेलमेट, सीट बेल्ट के बाद अब हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, आज से सड़क पर उतरी यातायात पुलिस, 15 दिसंबर तक का समय…
- रतलाम: घर में घुसकर 570 रुपए और मोबाइल लूटने के आरोपी को 7 वर्ष का सश्रम कारावास
- रतलाम: पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक का रतलाम मंडल दौरा- रेल सुविधा के विस्तार के लिए सौंपा ज्ञापन
- रतलाम: रुपए के लिए चाकू से हमला करने के दो आरोपियों को पांच-पांच वर्ष का सश्रम कारावास
- रतलाम: अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा रॉयल कॉलेज में – ग्राहक ई-पंचायत फायदेमंद विषय पर कार्यक्रम सम्पन्न
- प्रधानमंत्री फसल बीमा कार्यक्रम 11 दिसम्बर तक