रतलाम,26अक्टूबर(खबरबाबा.काम)। पुलिस को चकमा देकर भागे एनडीपीएस सहित अन्य मामलों के आरोपी महिपाल सिंह उर्फ बंटीलाला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बंटी को जयपुर के एक घर में दबिश देकर पकड़ा, जहां पर वह रूका हुआ था। पुलिस ने शुक्रवार को उसे न्यायालय में पेश किया, यहां से पांच दिन का पुलिस रिमांड मिला है।
बंटी की गिरफ्तारी का खुलासा एसपी गौरव तिवारी और एएसपी प्रदीप शर्मा ने शुक्रवार शाम पुलिस कंट्रोल रूम पर पत्रकार वार्ता में किया। असली ने बताया कि बंटी के जयपुर में होने की सूचना मिली थी, जिस पर टीम भेजी गई थी। टीम के सदस्य जयपुर में भेष बदलकर निर्माण नगर में उसे तलाशते रहे। एक दिन उसके नजर आने पर उसका पीछा किया। फिर रात को क्षेत्र की थाना पुलिस को सूचित करने के बाद महिपाल उर्फ बंटी को घर पर दबिश देकर पकड़ा गया।
मदद करने वालों को बनाया आरोपी
पुलिस ने बंटी के भागने में मदद करने के आरोप में करीब आधा दर्जन लोगों को भी आरोपी बनाया है ।उसकी पत्नी व पुत्री सहित बड़ोदिया निवासी अभिभाषक महेंद्रसिंह, लोकेंद्रसिंह, राजपाल सिंह व राजेश परमार को गिरफ्तार किया है। बंटी के इंदौर के फ्लैट में लग कैमरे की जांच में उसकी पत्नी व पुत्री के द्वारा लोकेंद्रसिंह को बैंग में बंटी की जरूरत का सामान रखकर देती नजर आ रही थी। लोकेंद्र ने यह बैग देवास में एक पेट्रोल पंप के मालिक राजेश को दिया था। राजेश ने बैग बंटी तक पहुंचाया और उसे उज्जैन जिले के पिपलौदा द्वारकाधीश में राजपालसिंह के घर छोड़ा। यहां दो दिन रूकने के बाद बंटी को बीसाखेड़ी छोड़ा गया था।
क्या है मामला
डोडाचूरा तस्करी मामले में फरार आरोपी महिपालसिंह डोडिया उर्फ बंटी लाला को उज्जैन एसटीएफ ने 17 जनवरी 2018 को गिरफ्तार किया था। तभी से वह जावरा जेल में बंद था। अवैध शराब तस्करी के मामले में पेशी पर जिला न्यायालय रतलाम लाने के लिए 29 सितंबर को उसे जावरा जेल से रतलाम पेशी पर लेकर आए थे। जावरा जेल के बाहर बंटी लाला का एडवोकेट कार लेकर खड़ा था। रतलाम पहुंचते ही बंटी लाला ने तबीयत खराब होने का बहाना बनाया और वकील से कार उसके रिश्तेदार के रत्नेश्वर रोड स्थित मैरिज गार्डन ले चलने को कहा।मैरिज गार्डन में बंटी लाला से मिलने चार-पांच लोग पहुंचे। मैरिज गार्डन में अंदर गया बंटी लाला पीछे से भाग गया था।
पुलिस टीम को ईनाम
पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने बताया कि 18 प्रकरणों में विगत कई वर्षों से फरार व पकडे जाने के बाद न्यायालय से पेशी के दौरान फरार होने के वाले आरोपी को पकड़ने वाली टीम को दस हजार रूपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। आरोपी को पकड़ने में जावरा नगर पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी, निरीक्षक श्यामचंद्र शर्मा, उप निरीक्षक वीरेंद्र बंदेवार, हिमांशु भार्गव, सुरेश गोयल, प्रधान आरक्षक लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी, आरक्षक मनमोहन शर्मा, हिम्मत सिंह, विपुल भावसार, रवि कुमार, चंद्रकांत, नरेंद्र हाड़ा, विष्णु चंद्रावत, रितेश सिंह की भूमिका सराहनीय रही।
Trending
- रतलाम: सच में कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं-जवानी में की थी चोरी की वारदात, बुढ़ापे में पकड़ाया…29 साल लंबी फरारी की कहानी आज हुई समाप्त
- रतलाम: प्रभारी मंत्री की उपस्थिति में जिला विकास सलाहकार समिति की पहली बैठक हुई, 100 करोड़ की लागत से सर्वसुविधायुक्त स्टेडियम बनाने के लिए प्रस्ताव बनाने का निर्णय…. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताई प्रदेश सरकार की 2 साल की उपलब्धियां
- रतलाम: जैन सोश्यल ग्रुप रतलाम युथ समाजसेवी स्व. महेंद्र जी गदिया की तृतीय पुण्यतिथि पर करेगा रक्तदान एवं सेवा सम्मान
- रतलाम: जिला प्रभारी मंत्री कु.विजय शाह रतलाम पहुंचे, सर्किट हाउस पर हुआ स्वागत,भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को किया संबोधित… विकास सलाहकार समिति की बैठक में पहुंचे
- रतलाम: फैसला- अवैध संबंधों में देवर से कराई थी पति की हत्या…पत्नी और छोटे भाई को आजीवन कारावास
- रतलाम: डीएसपी अजय सारवान, साइबर सेल से मयंक व्यास सहित जिले के सात पुलिसकर्मियों को डीजी प्रशस्ति पत्र, डिस्क सम्मान,उत्कृष्ट सेवाओं के लिए दिया जाता है पुरुस्कार…
- रतलाम: खेल चेतना मेला में सबसे अधिक सहभागिता करने वाले स्कूल होंगे पुरस्कृत,क्रीड़ा भारती एवं चेतन्य काश्यप फाउंडेशन का आयोजन… बालिका क्रिकेट रहेगा आकर्षण का केंद्र
- रतलाम: प्रभारी मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह कल 13 दिसंबर को जिले के प्रवास पर…जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक में शामिल होगें
