रतलाम, 1अक्टूबर(खबरबाबा.काम)। रतलाम यातायात थाना प्रभारी रहे दीपेंद्र सिंह कुशवाह का मध्य प्रदेश के नवगठित जिले निवाड़ी में स्थानांतरण हो गया है। तबादला आदेश आते ही सोमवार को एसपी गौरव तिवारी ने उन्हें रिलीव भी कर दिया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार को पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी स्थानांतरण आदेश में यातायात थाना प्रभारी दीपेंद्र सिंह कुशवाह को नवगठित जिला निवाड़ी में रक्षित निरीक्षक के पद पर पदस्थ किया गया है। आदेश के तत्काल पालन के निर्देश पर एसपी गौरव तिवारी ने भी आदेश मिलने के कुछ समय पश्चात ही यातायात थाना प्रभारी को सोमवार दोपहर में नई पदस्थापना पर आमद देने के लिए कार्यमुक्त भी कर दिया। यातायात का पूरा कार्य ट्रैफिक डीएसपी विलास वाघमारे देखेंगे।