रतलाम,10अक्टूबर(खबरबाबा.काम)। शक्ति स्वरूपा मां नवदुर्गा की आराधना के प्रमुख शारदीय नवरात्र पर्व की धूमधाम बुधवार को घटस्थापना के साथ प्रारंभ हुई। शक्ति की भक्ति के लिये तड़के सुबह से भक्त आस्था ह्र्दय स्थल कालिका माता मंदिर पहुंच गए थे । सुबह महिलाओ ने गरबा कर मां की उपासना की । शुभ मुहूर्त में घटस्थापना की गई । मातारानी के दरबार में भक्तों का तांता लगा रहा । पर्व को लेकर मां के दरबार में आकर्षक सजावट के साथ विद्युत सज्जा की गई है।
शहर के प्राचीन आस्था स्थल माँ कालिका माता के दरबार मे दर्शन के लिए सुबह से भक्त पहुंच गए थे। इधर शहर में सैकड़ों स्थानों पर गरबा पंडाल भी सजकर तैयार हो गए हैं। बुधवार सुबह से विभिन्न समिति-मंडलों द्वारा गाजे-बाजे के साथ मूर्ति स्थापना के चल समारोह निकालने शुरु हुए । कई श्रद्धालु नौ दिनों तक व्रत-उपवास सहित अन्य आराधना कर मां नवदुर्गा की उपासना करेंगे। कालिका माता मेले का शुभारंभ भी बुधवार शाम को होगा। शहर के प्राचीन श्री कालिका माता मंदिर पर श्री कालिका माता सेवा मंडल ट्रस्ट द्वारा दस दिवसीय शारदीय नवरात्र महोत्सव मनाया जाएगा। घटस्थापना के साथ नवरात्र महोत्सव का शुभारंभ हो गया है।
श्री कालिका माता सेवा मंडल ट्रस्ट अध्यक्ष राजाराम मोत्यानी व प्रचार मंत्री पूरणमल अग्रवाल ने बताया कि गरबारास का समय सुबह 4 से 6 बजे और रात 8 से 11 बजे तक रहेगा। इसमें तीन हजार से अधिक महिलाएं, युवतियां व बालिकाएं गरबारास कर मां कालिका की आराधना करेंगी। महाअष्टमी पर प्रातः गरबारास में रंग-गुलाल उड़ाकर रंगारंग गरबारास का आयोजन होगा। 18 अक्टूबर को महानवमी व 19 अक्टूबर को दशहरा मनाया जाएगा। दशहरे पर शाम 7 बजे झांकियों के साथ गरबा ट्रॉली व रामजी की सवारी निकाली जाएगी। इसमें राम, लक्ष्मण और हनुमान रथ पर विराजित रहेंगे। सवारी शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई नेहरू स्टेडियम पहुंचेगी, जहां अहंकार रूपी रावण के पुतले का दहन कर विजयादशमी मनाई जाएगी।
Trending
- खुले में कचरा डालने वाले 2 व्यक्तियों पर हुआ जुर्माना
- अभा ग्राहक पंचायत ने किया रतलाम प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत, संचालित प्रकल्पों के लिए मीडिया से सहयोग का आह्वान किया
- रतलाम:जिले में सतर्कता-एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर चलाया चेकिंग अभियान
- रतलाम: पुलिस की कार्रवाई-फर्जी तरीके से सिम बेचने पर एक आरोपी गिरफ्तार,बिना आईडी प्रूफ के दूसरे के नाम पर एक्टिवेट सिम दी, सादी वर्दी में ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस
- रतलाम पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चलाया गया चेकिंग अभियान… होटल, लाज, धर्मशाला में रुके संदिग्धों की चेकिंग की गई, किराएदारों की भी चेकिंग शुरू
- रतलाम: बीमा कंपनी को इलाज की राशि ब्याज सहित देने का आदेश
- पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह
- रतलाम: पुलिस को बड़ी सफलता, 7 सुने मकानो मे चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अकेले करता था वारदात, चोरी के वाहन भी बरामद