रतलाम,7अक्टूबर(खबरबाबा.काम)। चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बाद जिला प्रशासन द्वारा संपत्ति विरूपण के मामलों में सख्त कार्रवाई की जा रही है ।आज कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान तथा एसपी गौरव तिवारी ने रतलाम शहर के विभिन्न हिस्सों का भ्रमण करके संपत्ति विरूपण मामलों में कार्यवाही की। बिजली के खंभों तथा अन्य सार्वजनिक संपत्तियों पर लगे हुए विज्ञापन तथा अन्य पोस्टर बैनर हटाए गए । सड़कों पर व्यक्तियों द्वारा रखे गए बिल्डिंग मैटेरियल हटवा कर स्पॉट फाइन किया गया। नगर निगम की गैंग साथ ही चल रही थी इसके साथ ही अपर कलेक्टर जितेन्द्र सिंह चौहान, एसडीएम रतलाम शहर राहुल धोटे, सीएसपी विवेक सिंह चौहान ,निगम आयुक्त एस के सिंह ,कार्यपालन यंत्री नगर निगम सुरेश व्यास आदि अमला साथ में था।
कलेक्टर तथा एसपी द्वारा शहर के दो बत्ती चौराहे से कार्यवाही शुरू की गई दुकानों के सामने रखे हुए बिल्डिंग मैटेरियल को हटवाया गया विभिन्न दुकानदारों द्वारा सड़कों पर किए गए अतिक्रमण के विरुद्ध शक्ति दिखाते हुए ना केवल अतिक्रमण हटवाए गए बल्कि दो हजार रुपए का स्पोर्ट फाइन भी किया गया। प्रशासन द्वारा दो बत्ती से होते हुए शास्त्री नगर तिराहा , लोकेंद्र टॉकीज चौराहा ,सैलाना बस स्टैंड ,गायत्री टॉकीज रोड ,काटजू नगर, हाट रोड़ ,बाजना बस स्टैंड तथा लक्कड़पीठा से लेकर आगे तक अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई की गई । संपत्ति विरूपण के मामले दर्ज किए गए । पुलिस का वाहन साथ में संपत्ति विरूपण हटाने तथा अतिक्रमण हटाने के लिए अनाउंस कर रहा था ।रास्ते पर रखे हुए वाहन भी जब्त किए गए । दो पहिया गाड़ियों पर नंबर प्लेट पर लिखे गए मैटेरियल हटाए गए। उन्होंने बताया कि यह सिलसिला निरंतर जारी रहेगा और निर्वाचन अवधी के दौरान इसी प्रकार की अनियमितता तथा लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।