भोपाल, 3अक्टूबर(खबरबाबा.काम)। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भले ही अभी न हुआ, लेकिन बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं की रैलियों और रोड शो का दौर शुरू हो गया है।कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी रोड शो कर रहे हैं, तो पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्षअमित शाह भोपाल के जंबूरी मैदान से कार्यकर्ता महाकुंभ के जरिए चुनावी बिगुल फूंक चुके हैं।
सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जन आशीर्वाद यात्रा के ज़रिए प्रचार का पहला चरण लगभग पूरा कर ही चुके हैं, लेकिन चुनाव की संभावित तारीखों के मद्देनज़र अब बागडोर पार्टियों के केंद्रीय नेतृत्व ने अपने हाथ में ले ली है।बीजेपी के मुताबिक 6 अक्टूबर से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मध्य प्रदेश प्रवास पर आ रहे हैं। बीजेपी के मुताबिक अमित शाह इंदौर, उज्जैन, सागर, भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर, चंबल, शहडोल, रीवा और जबलपुर संभाग में प्रवास पर रहेंगे।
दिल्ली से अमित शाह के दौरे की सूची प्रदेश बीजेपी को मिल चुकी है, जिसके मुताबिक अमित शाह 6 अक्टूबर को इंदौर और उज्जैन संभाग, 9 अक्टूबर को ग्वालियर और चंबल संभाग, 14 अक्टूबर को सागर, भोपाल और होशंगाबाद संभाग के कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।इसके बाद वो 15 अक्टूबर को रीवा, शहडोल और जबलपुर संभाग के कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
राहुल गांधी भी करेंगे जबलपुर का दौरा
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सतना और रीवा में रोड शो और रैली कर विंध्य का दो दिवसीय दौरा कर चुके हैं।अब वो 6 अक्टूबर को मुरैना और जबलपुर का दौरा कर सकते हैं। प्रदेश कांग्रेस को राहुल गांधी का जो कार्यक्रम मिला है, उसके मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष 6 अक्टूबर को विशेष विमान से ग्वालियर पहुंचेंगे और वहां से हेलिकॉप्टर के ज़रिए मुरैना जाएंगे।मुरैना में एकता परिषद के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वो जबलपुर जाएंगे।यहां राहुल गांधी पहले ग्वारी घाट में नर्मदा पूजन करेंगे और फिर रोड शो निकालेंगे।
6 को जावरा आ सकते है भाजपा अध्यक्ष
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 6 अक्टूबर को अपने संभाग दौरे के अवसर पर जिले के जावरा में भी आ सकते हैं ।सूत्रों के अनुसार जावरा में शाह के दौरे को देखते हुए अभी भाजपा के संभागीय संगठन के पदाधिकारी एवं विधायकों की बैठक भी चल रही है। सूत्रों के अनुसार बैठक में भाजपा के प्रदेश महामंत्री बंशीलाल गुर्जर ,संभागीय संगठन मंत्री प्रदीप जोशी ,भाजपा जिला अध्यक्ष कान सिंह चौहान ,जावरा विधायक राजेंद्र पांडे ,जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय सहित अन्य पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद है ।
Trending
- रतलाम: भोपाल पहुंचे विधायक चेतन्य काश्यप,मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से की सौंजन्य भेंट
- रतलाम: रास्ते में बिजली के पोल- पूर्व महापौर एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता शैलेंद्र डागा ने एक वर्ष पूर्व किया था सचेत, दिया था यह महत्वपूर्ण सुझाव
- रतलाम: शीतलहर के चलते कलेक्टर ने जारी किया आदेश, कक्षा 5 तक के स्कूल 9:00 बजे पहले नहीं लगेंगे, कक्षा 6 और उसके आगे के बच्चों को नहीं मिली राहत, सुबह जल्दी उठकर जाना होगा स्कूल
- रतलाम: सड़क के बीच में पोल -हादसे के बाद कलेक्टर ने निगम आयुक्त और अधीक्षण यंत्री को थमाया नोटिस, कलेक्टर के एक्शन के बाद तत्काल हटाया गया पोल
- भोपाल: आईपीएस अफसरों की पदोन्नति के लिए आज हुई डीपीसी, जानिए स्पेशल डीजी, एडीजीपी, आईजी, डीआईजी के लिए किन नामो पर हुआ विचार
- रतलाम: कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदारों ने किया आंगनवाड़ियों का औचक निरीक्षण,कई आंगनवाड़ियां बंद मिली,दिए जा रहे है कार्यकर्ताओं को नोटिस
- नवकार भवन में अभ्युदय चातुर्मास के अंतिम प्रवचन-इतिहास बदल नहीं सकते, पर वर्तमान सुधारोगे, तो भविष्य सुनहरा होगा – आचार्य प्रवर श्री विजयराजजी मसा
- रतलाम: जेएसजी रतलाम परिवार का दीप मिलन समारोह संपन्न, एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियां दी गई