रतलाम, 4नवम्बर(खबरबाबा.काम)। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने रविवार को अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है ।इस सूची में 16 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है।
कांग्रेस की दूसरी सूची में भी रतलाम शहर और आलोट विधानसभा से किसी उम्मीदवार की अधिकृत रूप से घोषणा नहीं की गई है ।रतलाम शहर से कांग्रेस का उम्मीदवार कौन होगा इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है और हर कोई यह उम्मीद लगा कर बैठा था कि कांग्रेस की दूसरी सूची में रतलाम शहर से उम्मीदवार हर हालत में घोषित कर दिया जाएगा,लेकिन रतलाम शहर सीट पर कांग्रेस कोई फैसला अभी तक नहीं ले पाई है।