रतलाम,20नवम्बर(खबरबाबा.काम)। दानपुर क्षेत्र से बाईक पर सवार होकर चार युवक मजदूरी के लिए रतलाम के लिए आ रहे थे तभी कोटडा फंटे के समीप एक तुफान गाडी ने टककर मार दी। हादसे में तीन लोगो की मौके पर ही मोत हो गई वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दानपुर के मकनपुरा निवासी प्रकाश, नारायण, बहादुर तथा इश्वर एक ही बाईक से रतलाम की ओर मजदूरी करने के लिए आ रहे थे। सुबह करीब 8.30 बजे उनकी बाईक कोटडा फंटे के समीप पहुंची ही थी तभी सामने से आ रही एक तुफान गाडी के चालक ने बाईक को टक्कर मार दी। हादसे में प्रकाश, नारायण और बहादुर की घटनास्थल पर ही मोत हो गई वहीं ईश्वर पिता गोतम गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे सैलाना अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से उसे रतलाम रैफर कर दिया गया। सैलाना थाना पुलिस ने तुफान गाडी को कब्जे में ले लिया हे।