रतलाम 1 नवम्बर(खबरबाबा.काम)। विधानसभा निर्वाचन 2018 के तहत नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 2 नवम्बर से प्रारम्भ हो जाएगी। नाम निर्देशन पत्र 2 नवम्बर से 9 नवम्बर तक (शासकीय अवकाश दिवस 4 एवं 7 नवम्बर को छोड़कर) प्रातः 11 से 3 बजे तक स्वीकारे जायेंगे। नामांकन पत्रों की जांच सोमवार 12नवम्बर को की जायेगी। अभ्यर्थियों से नाम वापसी के लिये बुधवार 14 नवम्बर की तिथि निर्धारित है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रूचिका चौहान ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के लिए पांचो विधानसभा क्षेत्रों के लिए स्थानों पर निर्धारण करते हुए संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए है। जिले के पांचो विधानसभा क्षेत्रों के लिए नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के लिए संबंधित अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में स्थान निर्धारित किया गया है। इसके अनुसार 219रतलाम ग्रामीण (अजजा) विधानसभा क्षेत्र के लिए अनुविभागीय अधिकारी रतलाम ग्रामीण कार्यालय पुराना कलेक्टोरेट रतलाम में रिटर्निंग आफिसर सुश्री शिराली जैन, 220 रतलाम शहर विधानसभा क्षेत्र के लिए न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी रतलाम शहर कक्ष क्रमांक 5 नवीन कलेक्टोरेट भवन रतलाम में रिटर्निंग आफिसर श्री राहुल धोटे, 221 सैलाना (अजजा) विधानसभा क्षेत्र के लिए अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय सैलाना में रिटर्निंग आफिसर श्रीमती लक्ष्मी गामड, 222 जावरा विधानसभा क्षेत्र के लिए अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय जावरा में रिटर्निंग आफिसर श्री मोहनलाल आर्य एवं 223आलोट (अजा) के लिए अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय आलोट में रिटर्निंग आफिसर श्री चंदरसिंह सोलंकी द्वारा नाम निर्देशन पत्र स्वीकारे जायेंगे।