रतलाम 12 नवम्बर(खबरबाबा.काम)। विधानसभा निर्वाचन 2018 के निर्धारित कार्यक्रम के तहत नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा का कार्य 12नवम्बर को हुआ। जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में रिटर्निंग अधिकारी ने अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की। संवीक्षा के उपरान्त विधानसभावार शेष अभ्यर्थियों की स्थिति इस प्रकार रही –
–219 रतलाम ग्रामीण अजजा विधानसभा क्षेत्र में शेष रहे अभ्यर्थी श्री दिलीप कुमार मकवाना (भाजपा), श्री थावरजी काना (इनेका), श्री कालुराम मकवाना (बसपा), श्री पप्पुलाल चरपोटा (आल इण्डिया हिन्दुस्तान कांग्रेस पार्टी) श्री कैलाशचन्द्र निनामा (भारतीय जनजागरूक पार्टी), श्री कैलाश पुनाजी (शिवसेना), डॉ. श्रीमती पुनम सोलंकी (निर्दलीय)।
220 रतलाम शहर विधानसभा क्षेत्र में शेष रहे अभ्यर्थी श्री चेतन्य कुमार काश्यप (भाजपा), श्रीमती प्रेमलता दवे (इनेका), श्री शंकरलाल नागुजी (बसपा), श्री जहीरूद्दीन (आल इण्डिया हिन्दुस्तान कांग्रेस पार्टी), श्री राधेश्याम मेहता (आप), श्री विजयसिंह यादव (स्वर्णिंम भारत इंकलाब पार्टी), श्री हेमन्त कुमार मेहता (सपाक्स), श्री विनय पण्ड्या (निर्दलीय)।
221 सैलाना अजजा विधानसभा क्षेत्र में शेष रहे अभ्यर्थी श्री जालमसिंह निनामा (बसपा),श्री नारायण मईड़ा (भाजपा), श्री हर्षविजय गेहलोत गुड्डू (इनेका), श्री कालुसिंह भाभर (शिवसेना), श्री जगदीश मकवाना (बहुजन मुक्ति पार्टी), श्री ध्यानवीर डामोर (भारतीय ट्राईबल पार्टी), श्री पवनसिंह डोडियार (आप), श्री विजय वसुनिया (आल इण्डिया हिन्दुस्तान कांग्रेस पार्टी), श्री विजय हारी विजय (लोकतांत्रिक जनता दल), श्री कमल देवदा (निर्दलीय), श्री कमलेश्वर डोडियार (निर्दलीय), श्रीमती कविता देवीसिंह भगोरा (निर्दलीय), श्री पवन चरपोटा (निर्दलीय), श्री वालु झोड़िया (निर्दलीय), श्री शांतिलाल चरपोटा (निर्दलीय), श्री सूरज भाभर (निर्दलीय), श्रीमती संगीता विजय चारेल (निर्दलीय)।
222 जावरा विधानसभा क्षेत्र में शेष रहे अभ्यर्थी श्री कृष्ण कुमार सिंह (इनेका), श्री भंवरसिंह झाला (बसपा), डॉ. राजेन्द्र कुमार पाण्डेय (भाजपा), श्री जाकिर हुसैन (आप), श्री प्रकाश मदन (शिवसेना), श्री बसंतीलाल (आल इण्डिया हिन्दुस्तान कांग्रेस पार्टी), श्री रघुनाथ परिहार (बहुजन संघर्ष दल), श्री दुर्गाप्रसाद धाकड़ (निर्दलीय), मोहम्मद युसुफ (निर्दलीय),श्री विश्वजीत सिंह (निर्दलीय), श्री श्याम बिहारी पटेल (निर्दलीय) श्री हमीरसिंह राठौर (निर्दलीय)।
223 आलोट अजा विधानसभा क्षेत्र में शेष रहे अभ्यर्थी श्री जितेन्द्र गेहलोत (भाजपा), श्री मनोज चावला (इनेका), श्री विनोद (बसपा),श्रीमती पुर्णिमा चौहान (आप), श्री मुकेश कचरू (बहुजन संघर्ष दल), श्री सुनील कल्याणे (शिवसेना)।
रतलाम शहर और ग्रामीण से इनके नामांकन हुए निरस्त
रतलाम शहर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय गोविंद काकानी, मोहन सोलंकी, मनोज (शिवसेना) और जाफर (एनसीपी) सहित चार लोगों के नामांकन पत्र अधूरे पाए गए है। जिसके चलते इन नामांकन पत्रों को निरस्त कर दिया गया। रतलाम ग्रामीण से कांग्रेस से पूर्व विधायक लक्ष्मीदेवी खराड़ी, काग्रेस के युवा नेता किशन सिंगाड़ व जयस के डॉक्टर अभय ओहरी का नामांकन पत्र निरस्त हो गया है। कांग्रेस से बागी उम्मीदवार लक्ष्मीदेवी खराड़ी और किशन सिंगाड के नामांकन पत्र अधूरे पाए जाने के कारण निरस्त हुए जबकि डॉक्टर अभय ओहरी को उनके विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त नही हुआ था। डॉक्टर ओहरी शासकीय चिकित्सक है और उनके त्यागपत्र की प्रक्रिया विधि अनुसार पूर्ण नही हुई थी।
Trending
- रतलाम: परीक्षा में फेल होने पर भाई की डांट से नाराज छात्र ने तीसरी मंदिर से कूद कर आत्महत्या का किया प्रयास, अस्पताल में चल रहा इलाज
- रतलाम: किराएदार, बंगाली कारीगरों,होटल, धर्मशाला, लाज में रुकने वाले यात्री एवं कर्मचारियों की जानकारी निर्धारित प्रोफार्मा में संबंधित पुलिस थाने में देना अनिवार्य…कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी राजेश बाथम द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
- खुले में कचरा डालने वाले 2 व्यक्तियों पर हुआ जुर्माना
- अभा ग्राहक पंचायत ने किया रतलाम प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत, संचालित प्रकल्पों के लिए मीडिया से सहयोग का आह्वान किया
- रतलाम:जिले में सतर्कता-एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर चलाया चेकिंग अभियान
- रतलाम: पुलिस की कार्रवाई-फर्जी तरीके से सिम बेचने पर एक आरोपी गिरफ्तार,बिना आईडी प्रूफ के दूसरे के नाम पर एक्टिवेट सिम दी, सादी वर्दी में ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस
- रतलाम पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चलाया गया चेकिंग अभियान… होटल, लाज, धर्मशाला में रुके संदिग्धों की चेकिंग की गई, किराएदारों की भी चेकिंग शुरू
- रतलाम: बीमा कंपनी को इलाज की राशि ब्याज सहित देने का आदेश