भोपाल, 14नवम्बर(खबरबाबा.काम)। मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस की नजरें कम अंतर से हार-जीत वाली सीटों पर टिकी हैं। भाजपा और कांग्रेस इन सीटों पर खासा ध्यान दे रहीं हैं। इसके साथ ही बीजेपी के पास ऐसी 30 सीटें हैं, जिसपर कांग्रेस को पिछले चुनाव में महज 2500 वोटों से भी कम अंतर से हार मिली थी।
दरअसल, मध्य प्रदेश में पिछले 10 वर्षों में कांग्रेस के वोट प्रतिशत में वृद्धि हुई है, पर उसकी सीट की संख्या घटी हैं। वहीं भाजपा के वोट प्रतिशत में वृद्धि के साथ सीटों में भी बढ़ोतरी हुई।
30 उम्मीदवार 2500 से कम अंतर से हारे
2013 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के करीब 30 उम्मीदवार ढाई हजार से कम अंतर पर भाजपा प्रत्याशियों से हारे थे। इसलिए, पार्टी ने टिकट बंटवारे में इन सीट पर जातीय समीकरणों का भी ध्यान रखा है। रतलाम जिले की सैलाना विधानसभा सीट भी कांग्रेस इतने ही मतों से हारी थी।
11 सीट एक हजार से कम अंतर से हारी कांग्रेस
कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि हम उन सीट पर खास ध्यान दे रहे हैं, जहां एक हजार से कम वोट पर हार जीत का फैसला हुआ था। उनके मुताबिक, कांग्रेस 11 सीट पर एक हजार से कम अंतर से हारी थी।
वोट प्रतिशत के साथ सीट बढ़ी
– भाजपा ने 165 सीट जीती 2013 में करीब 45 फीसदी वोट के साथ
– 143 सीट जीती थी 2008 में करीब 38 प्रतिशत वोट के साथ
– 10 वर्षों में भाजपा अपने वोट प्रतिशत के साथ सीट भी बढ़ाई हैं
छह उम्मीदवार एक हजार से कम अंतर से हारे
2013 के मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार करीब छह सीटों पर एक हजार से कम अंतर के वोटों से हारे थे। पार्टी इस बार उन सीटों पर खासा ध्यान दे रही हैं जहां हार का अंतर पांच हजार से कम था।2013 के मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार करीब छह सीटों पर एक हजार से कम अंतर के वोटों से हारे थे। पार्टी इस बार उन सीटों पर खासा ध्यान दे रही हैं जहां हार का अंतर पांच हजार से कम था।
Trending
- रतलाम: दो सूने घरों को चोरों ने बनाया अपना निशाना, आधा करोड़ से अधिक के आभूषणों और नगदी पर हाथ साफ…. सीसीटीवी कैमरे में दिखे संदिग्ध
- रतलाम: परीक्षा में फेल होने पर भाई की डांट से नाराज छात्र ने तीसरी मंदिर से कूद कर आत्महत्या का किया प्रयास, अस्पताल में चल रहा इलाज
- रतलाम: किराएदार, बंगाली कारीगरों,होटल, धर्मशाला, लाज में रुकने वाले यात्री एवं कर्मचारियों की जानकारी निर्धारित प्रोफार्मा में संबंधित पुलिस थाने में देना अनिवार्य…कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी राजेश बाथम द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
- खुले में कचरा डालने वाले 2 व्यक्तियों पर हुआ जुर्माना
- अभा ग्राहक पंचायत ने किया रतलाम प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत, संचालित प्रकल्पों के लिए मीडिया से सहयोग का आह्वान किया
- रतलाम:जिले में सतर्कता-एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर चलाया चेकिंग अभियान
- रतलाम: पुलिस की कार्रवाई-फर्जी तरीके से सिम बेचने पर एक आरोपी गिरफ्तार,बिना आईडी प्रूफ के दूसरे के नाम पर एक्टिवेट सिम दी, सादी वर्दी में ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस
- रतलाम पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चलाया गया चेकिंग अभियान… होटल, लाज, धर्मशाला में रुके संदिग्धों की चेकिंग की गई, किराएदारों की भी चेकिंग शुरू