रतलाम,11नवम्बर(खबरबाबा.काम)। मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन के दौरान चुनाव आयोग के निर्देश पर रेलवे पुलिस द्वारा भी सख्त चेकिंग की जा रही है। रविवार सुबह रतलाम जीआरपी पुलिस ने रतलाम रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान 2 लोगों से 18 लाख रुपए से अधिक की नगद राशि जब्त की है ।जीआरपी पुलिस ने यह राशि एफएसटी टीम के सुपुर्द कर दी है।
एसडीओपी जीआरपी शशी कैथवास ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन के दौरान रेलवे पुलिस द्वारा भी रेलवे स्टेशन एवं परिसर में प्रतिदिन चेकिंग की जा रही है ।रविवार सुबह रतलाम जीआरपी थाना प्रभारी अभिषेक गौतम और उनकी टीम रतलाम रेलवे स्टेशन पर चेकिंग कर रही थी ।प्लेटफार्म नंबर 6 पर सुबह 10:00 बजे बांद्रा -उदयपुर ट्रेन में पुलिस को दो संदिग्ध चढ़ते हुए दिखे।पुलिस को देखकर यह दोनों व्यक्ति कुछ हड़बड़ा गए। जब पुलिस को शंका हुई तो उन्हें रोककर तलाशी ली ।उनके पास मौजूद बैग में से पुलिस को भारी मात्रा में नगद राशि मिली। जिसके बाद जीआरपी पुलिस दोनों को जीआरपी थाने लेकर आई। जीआरपी एसडीओपी शशी कैथवास ने बताया कि बैग में से 18 लाख 57 हजार 400 रुपए की नगद राशि बरामद की गई है ।पूछताछ में दोनों ने अपना नाम प्यार चंद निवासी भीलवाड़ा और रामदयाल निवासी बूंदी राजस्थान बताएं। दोनों का कहना है कि यह पैसा व्यापार का हैं ।जीआरपी पुलिस ने इस संबंध में निर्वाचन अधिकारी द्वारा गठित एफएसटी और एसएसटी टीम को सूचना दी। जिसके बाद दोनों टीमें जीआरपी थाने पहुंची ।पुलिस ने यह राशी सुपुर्द कर दी है। जीआरपी एसडीओपी शशी कैनवास ने बताया कि 10 लाख से अधिक की राशि होने के कारण आयकर विभाग को भी इस संबंध में जानकारी दी गई है। कार्रवाई में एएसआई गोपाल कनेश ,आरक्षक धर्मेंद्र तिगुनायक, आरक्षक शिव सिंह , वीरेंद्र शर्मा की प्रमुख भूमिका रही।
Trending
- रतलाम: परीक्षा में फेल होने पर भाई की डांट से नाराज छात्र ने तीसरी मंदिर से कूद कर आत्महत्या का किया प्रयास, अस्पताल में चल रहा इलाज
- रतलाम: किराएदार, बंगाली कारीगरों,होटल, धर्मशाला, लाज में रुकने वाले यात्री एवं कर्मचारियों की जानकारी निर्धारित प्रोफार्मा में संबंधित पुलिस थाने में देना अनिवार्य…कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी राजेश बाथम द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
- खुले में कचरा डालने वाले 2 व्यक्तियों पर हुआ जुर्माना
- अभा ग्राहक पंचायत ने किया रतलाम प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत, संचालित प्रकल्पों के लिए मीडिया से सहयोग का आह्वान किया
- रतलाम:जिले में सतर्कता-एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर चलाया चेकिंग अभियान
- रतलाम: पुलिस की कार्रवाई-फर्जी तरीके से सिम बेचने पर एक आरोपी गिरफ्तार,बिना आईडी प्रूफ के दूसरे के नाम पर एक्टिवेट सिम दी, सादी वर्दी में ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस
- रतलाम पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चलाया गया चेकिंग अभियान… होटल, लाज, धर्मशाला में रुके संदिग्धों की चेकिंग की गई, किराएदारों की भी चेकिंग शुरू
- रतलाम: बीमा कंपनी को इलाज की राशि ब्याज सहित देने का आदेश