रतलाम, 1नवम्बर(खबरबाबा.काम)। एक व्यक्ति ने नौजवान युवक और युवतियों को नौकरी का झांसा देकर काम पर रखा और उनके माध्यम से कई लोगों से फाइनेंस एवं नौकरी दिलाने के नाम पर रुपए एकत्रित किए ।जब कंपनी में काम कर रहे नौजवानों को गड़बड़ लगी तो उन्होंने मामले की शिकायत स्टेशन रोड थाने पर की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
शहर और आसपास के कुछ नौजवान युवक -युवतियों ने स्टेशन रोड थाने पहुंचकर अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत पुलिस को की है ।पुलिस के अनुसार उक्त नौजवान युवक युवतियों को हेमंत पिता मुरलीधर तिवारी नामक व्यक्ति ने नौकरी का झांसा देकर काम पर रखा था ।हेमंत ने आनंद कॉलोनी में फ्लाई फिनिटी फाइनेंस एंड रिक्रूटमेंट एजुकेशन प्रोवाइडर कंपनी के नाम से कार्यालय खोल रखा था ।यह कंपनी लोगों को फाइनेंस एवं नौकरी दिलाने का काम करती थी ।यहां काम पर लगे सभी नौजवान युवक युवतियां हेमंत तिवारी के कहने पर उसके झांसे में आकर कस्टमर बनाते थे और उनसे नौकरी दिलाने या फाइनेंस के नाम पर रुपए लेकर हेमंत तिवारी के खाते में जमा करते थे ।कुछ दिनों पूर्व नौजवान युवक युवतियों को हेमंत तिवारी द्वारा धोखाधड़ी किए जाने का शक हुआ। इसके बाद उन्होंने उससे संपर्क की कोशिश की तो हेमंत तिवारी इन्हें नहीं मिला । युवक-युवतियों ने इस मामले की शिकायत स्टेशन रोड थाने पर की ।फरियादी नौजवानों का कहना है कि वह कई लोगों के रुपए हेमंत तिवारी के खाते में जमा करा चुके हैं ।पुलिस ने आरोपी खिलाफ धारा 420 एवं 417 के तहत प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
Trending
- रतलाम: पुलिस की कार्रवाई-फर्जी तरीके से सिम बेचने पर एक आरोपी गिरफ्तार,बिना आईडी प्रूफ के दूसरे के नाम पर एक्टिवेट सिम दी, सादी वर्दी में ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस
- रतलाम पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चलाया गया चेकिंग अभियान… होटल, लाज, धर्मशाला में रुके संदिग्धों की चेकिंग की गई, किराएदारों की भी चेकिंग शुरू
- रतलाम: बीमा कंपनी को इलाज की राशि ब्याज सहित देने का आदेश
- पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह
- रतलाम: पुलिस को बड़ी सफलता, 7 सुने मकानो मे चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अकेले करता था वारदात, चोरी के वाहन भी बरामद
- रतलाम: पुलिस का स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान,01 मई से अभी तक 45 स्थाई एवं 250 गिरफ्तारी वारंट कराए तामिल
- रतलाम: चिंताजनक स्थिति-नाबालिकों में बढ़ रहा हथियार रखने का क्रेज,शहर में पिछले एक सप्ताह में 09 नाबालिक अवैध हथियार के साथ पकड़ाए, इंदौर के तीन बालक रतलाम में एक साथ धारदार हथियार के साथ घुमते मिले…. एसपी अमित कुमार के निर्देश पर लगातार चल रहा चेकिंग अभियान
- रतलाम: कलेक्टर, एसपी ने सुरक्षा की दृष्टि से इंडियन आयल डिपो का निरीक्षण किया