भोपाल, 12दिसम्बर(खबरबाबा.काम)। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली सफलता के बाद कांग्रेस ने आज राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया. पार्टी को 121 विधायकों का समर्थन हासिल है. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात करने वाले नेताओं में प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत अन्य थे. कांग्रेस ने मंगलवार की रात को ही राजभवन को बहुमत का दावा पेश करने के लिए पत्र भेज दिया था.
आज सुबह नतीजा आया और राजभवन से कांग्रेस को आमंत्रित किया गया. कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल में कमलनाथ, सिंधिया के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व अध्यक्ष सुरेश पचौरी, अरुण यादव और विवेक तनखा थे.
करीब 20 से 25 मिनट तक चली इस मुलाकात के बाद सिंधिया और कमलनाथ राजभवन से बाहर आये और वहां बड़ी संख्या में मौजूद मीडियाकर्मियों के सामने ‘विक्टरी साइन’ दिखाया.
अब बड़ा सवाल है कि सूबे का मुख्यमंत्री कौन होगा. इस पद के लिए कमलनाथ और सिंधिया दावेदार माने जा रहे हैं. दोनों नेताओं का कहना है कि पार्टी हाईकमान मुख्यमंत्री की कुर्सी पर फैसला लेगा. कांग्रेस नेता दीपक बावरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री पद पर कल फैसला लिया जाएगा.
मध्यप्रदेश विधानसभा की 230 सीटों के लिए नवंबर 28 को हुए मतदान की मंगलवार को मतगणना हुई थी. इसमें प्रदेश में त्रिशंकु विधानसभा बनी है. कांग्रेस 114 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी उभर कर आई है, जो बहुमत के 116 के आंकड़े से दो सीट कम है, जबकि 15 साल से प्रदेश की सत्ता में काबिज बीजेपी 109 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर है. राज्य में बीएसपी को दो और समाजवादी पार्टी को एक सीट मिली है. दोनों ही पार्टियों ने कांग्रेस को समर्थन देने की घोषणा की है.
Trending
- रतलाम : माणकचौक पुलिस द्वारा अवैध पिस्टल और 02 राउंड के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार
- रतलाम: 1 लाख 11 हजार 111 हनुमान चालीसा पाठ का ऐतिहासिक संकल्प, रतलाम में समाज की एकता का प्रतीक बनेगा यह अभियान
- रतलाम: श्रेष्ठ नवनिर्माण फाउंडेशन द्वारा विश्व जल दिवस पर बच्चों को जल संरक्षण का संदेश
- रतलाम: चांदनीचौक क्षेत्र में युवक पर मामूली कहासुनी में चाकू से जानलेवा हमला करने वाले दो नाबालिग, पुलिस ने अभिरक्षा में लिया
- रतलाम: यह कैसी गुंडागर्दी-शहर में फिर हुई चाकूबाजी की घटना, सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण चांदनी चौक क्षेत्र में ज्वेलरी शॉप पर काम करने वाले युवक को अज्ञात युवकों ने चाकू मारा
- रतलाम: निगम का साधारण सम्मेलन 25 मार्च को होगा आयोजित,वर्ष 2025-26 के बजट पर होगी चर्चा… जानिए कौन-कौन से प्रस्ताव रखे जाएंगे
- रतलाम: पालक संघ और ग्राहक पंचायत की बुक बैंक कल 22 से 29 मार्च तक स्टेशन रोड पर संचालित होगी… जानिए किस तरह रहेगी व्यवस्था
- रतलाम: पुलिस की कार्रवाई, जुआं खेलते 7 जुआरी गिरफ्तार, 14 हजार से अधिक रूपए जब्त