भोपाल, 12दिसम्बर(खबरबाबा.काम)। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली सफलता के बाद कांग्रेस ने आज राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया. पार्टी को 121 विधायकों का समर्थन हासिल है. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात करने वाले नेताओं में प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत अन्य थे. कांग्रेस ने मंगलवार की रात को ही राजभवन को बहुमत का दावा पेश करने के लिए पत्र भेज दिया था.
आज सुबह नतीजा आया और राजभवन से कांग्रेस को आमंत्रित किया गया. कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल में कमलनाथ, सिंधिया के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व अध्यक्ष सुरेश पचौरी, अरुण यादव और विवेक तनखा थे.
करीब 20 से 25 मिनट तक चली इस मुलाकात के बाद सिंधिया और कमलनाथ राजभवन से बाहर आये और वहां बड़ी संख्या में मौजूद मीडियाकर्मियों के सामने ‘विक्टरी साइन’ दिखाया.
अब बड़ा सवाल है कि सूबे का मुख्यमंत्री कौन होगा. इस पद के लिए कमलनाथ और सिंधिया दावेदार माने जा रहे हैं. दोनों नेताओं का कहना है कि पार्टी हाईकमान मुख्यमंत्री की कुर्सी पर फैसला लेगा. कांग्रेस नेता दीपक बावरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री पद पर कल फैसला लिया जाएगा.
मध्यप्रदेश विधानसभा की 230 सीटों के लिए नवंबर 28 को हुए मतदान की मंगलवार को मतगणना हुई थी. इसमें प्रदेश में त्रिशंकु विधानसभा बनी है. कांग्रेस 114 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी उभर कर आई है, जो बहुमत के 116 के आंकड़े से दो सीट कम है, जबकि 15 साल से प्रदेश की सत्ता में काबिज बीजेपी 109 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर है. राज्य में बीएसपी को दो और समाजवादी पार्टी को एक सीट मिली है. दोनों ही पार्टियों ने कांग्रेस को समर्थन देने की घोषणा की है.
Trending
- रतलाम: घर में घुसकर 570 रुपए और मोबाइल लूटने के आरोपी को 7 वर्ष का सश्रम कारावास
- रतलाम: पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक का रतलाम मंडल दौरा- रेल सुविधा के विस्तार के लिए सौंपा ज्ञापन
- रतलाम: रुपए के लिए चाकू से हमला करने के दो आरोपियों को पांच-पांच वर्ष का सश्रम कारावास
- रतलाम: अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा रॉयल कॉलेज में – ग्राहक ई-पंचायत फायदेमंद विषय पर कार्यक्रम सम्पन्न
- प्रधानमंत्री फसल बीमा कार्यक्रम 11 दिसम्बर तक
- रतलाम: जावरा विधायक डॉ राजेंद्र पांडे ने भोपाल जाकर की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात, प्रचंड जीत पर दी बधाई
- रतलाम: विशिष्ट विद्यालयों में प्रवेश के लिए 6 दिसंबर से आवेदन भरे जाएंगे
- रतलाम: यह खबर है काम की-अप्रैल 2019 के पहले खरीदा है दो पहिया या चार पहिया वाहन तो 15 दिसंबर से पूर्व करा ले यहां काम, नहीं तो होगी कार्रवाई