रतलाम,11दिसम्बर(खबरबाबा.काम)। विधानसभा चुनाव की मतगणना कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में सुबह शुरू हुई । मतगणना के पहले चरण में जिले की पांचो सीटों में से तीन पर भाजपा बढ़त लिए हुए है । रतलाम शहर और ग्रामीण में भाजपा की लीड लगातार बढ़ती जा रही है ।
पहले राउंड में रतलाम शहर में भाजपा 1946,रतलाम ग्रामीण 4700 , जावरा में 1346,आलोट में 713 मतो से भाजपा आगे है । केवल सैलाना में कांग्रेस 641 मतो से आगे है ।
रतलाम शहर दूसरे राउण्ड में 4886 से भाजपा आगे चल रही है । वहीं तीसरे राउंड में रतलाम शहर में भाजपा 9429 से आगे है । रतलाम ग्रामीण में भाजपा तीसरे राउंड में रतलाम ग्रामीण 6 658 से आगे चल रही है । आलोट में भाजपा दूसरे राउंड में 200 मतों से आगे चल रही है। जावरा में कांग्रेस दूसरे राउंड में 3200 से आगे चल रही है।