रतलाम,5दिसम्बर(खबरबाबा.काम)। चुनाव निपटने के बाद साल के अंतिम माह में पुलिस कप्तान ने जिलेभर के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में पेंडिंग अपराधों का निकाल सहित कई आवश्यक निर्देश दिए गए। वहीं ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले में कार्रवाई के लिए जिला स्तर पर एक टीम का गठन भी किया गया । इधर पुलिस कप्तान द्वारा एक एक उपनिरीक्षक सहित दो लोगों को लाइन अटैच करने की भी खबर है। क्राइम मीटिंग में पुलिस कप्तान ने संपत्ति संबंधी अपराध बढ़ने पर सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए जिले के 10 थाना प्रभारियों को शोकॉज नोटिस भी जारी किए ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार एसपी गौरव तिवारी द्वारा औद्योगिक क्षेत्र थाने में पदस्थ उप निरीक्षक विजय सागरिया और एक आरक्षक को लाइन अटैच किया गया है।
रतलाम के चारों थाना प्रभारी सहित 10 को शोकाज नोटिस
क्राइम मीटिंग में एसपी गौरव तिवारी ने जिला में बढ़ती चोरी और लूट की वारदातों पर सख्त नाराजगी जाहिर की और वारदातो पर नियंत्रण एवं पूर्व की वारदातों को सुलझाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए ।एसपी गौरव तिवारी ने संपत्ति संबंधी अपराध के मामलों में स्टेशन रोड, माणक चौक, औद्योगिक क्षेत्र और दीनदयाल नगर थाना प्रभारी सहित जावरा शहर थाना प्रभारी, जावरा औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी एवं नामली ,ताल आलोट और बिलपांक थाना प्रभारियों को शोकाज नोटिस भी जारी किए हैं। क्राइम मीटिंग के दौरान अलग-अलग मामलों में लगभग 20 से अधिक शोकाज नोटिस दिए गए हैं ।
जिले में 1200 शिकायतें पेंडिंग, एसपी ने जताई नाराजगी
क्राइम मीटिंग में एसपी ने पेंडिंग शिकायतों को भी 2 हफ्ते में निराकृत करने के निर्देश दिए हैं। जानकारी के अनुसार जिले में लगभग 1200 शिकायतें पेंडिंग है, जिसमें जनसुनवाई, एसपी ,डीआईजी और पीएचक्यू लेवल की शिकायतें शामिल है।
लंबित अपराधों की समीक्षा
बुधवार को हुई क्राइम मीटिंग में एसपी ने सालभर से लंबित अपराधों का निराकरण किए जाने को लेकर अपराधों की समीक्षा भी की। साथ ही लंबित पड़े मामलों का निराकरण साल के अंत तक हर हाल में करने के निर्देश भी दिए है। महिला संबंधी अपराधों के निराकरण के लिए एसपी ने 15 दिन का समय अधिकारियों को दिया है। वहीं साल भर से लंबित अपराधों के लिए माह के अंत तक का समय दिया गया है।
ऑनलाइन धोखाधड़ी पर कार्रवाई के लिए टीम गठित
फोन कर बैंक एटीएम का नंबर लेकर आमजन को चपत लगाने वाले ठगों से निपटने के लिए भी पुलिस ने प्लान बनाया है। एसपी ने इसके लिए 12 लोगों की विशेष टीम का गठित की है, जो कि सिर्फ इस तरह के अपराधों का निराकरण करेगी। इसका प्रभारी जावरा सीएसपी आशुतोष बागरी को बनाया गया है। एसपी के अनुसार ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले में अधिकांश फोन काल झारखंड एवं दूसरे राज्यों से आते हैं ,यह टीम इन राज्य में जाकर भी पड़ताल करेगी ।
एक्सीडेंट रोकने के होंगे उपाय
क्राइम मीटिंग के दौरान एसपी गौरव तिवारी ने सभी थाना प्रभारियों को उनके थाना क्षेत्र में पिछले 2 वर्षों में हुए एक्सीडेंट के कारण जानने और दुर्घटना स्थल पर जाकर निरीक्षण के निर्देश दिए ,ताकि दुर्घटना के असल कारणों का पता लगाया जा सके और यदि दुर्घटना स्थल पर कोई निर्माण की खामियां है तो संबंधित एजेंसी से संपर्क कर उसे दुरुस्त कराया जा सके। एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि जिले में अभी 4 स्थानों को चिन्हित किया गया है जहां निर्माण खामी है इसके लिए कलेक्टर को भी लिखा गया है। क्राइम मीटिंग के दौरान एएसपी प्रदीप शर्मा सहित जिलेभर के पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
Trending
- अभा ग्राहक पंचायत ने किया रतलाम प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत, संचालित प्रकल्पों के लिए मीडिया से सहयोग का आह्वान किया
- रतलाम:जिले में सतर्कता-एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर चलाया चेकिंग अभियान
- रतलाम: पुलिस की कार्रवाई-फर्जी तरीके से सिम बेचने पर एक आरोपी गिरफ्तार,बिना आईडी प्रूफ के दूसरे के नाम पर एक्टिवेट सिम दी, सादी वर्दी में ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस
- रतलाम पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चलाया गया चेकिंग अभियान… होटल, लाज, धर्मशाला में रुके संदिग्धों की चेकिंग की गई, किराएदारों की भी चेकिंग शुरू
- रतलाम: बीमा कंपनी को इलाज की राशि ब्याज सहित देने का आदेश
- पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह
- रतलाम: पुलिस को बड़ी सफलता, 7 सुने मकानो मे चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अकेले करता था वारदात, चोरी के वाहन भी बरामद
- रतलाम: पुलिस का स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान,01 मई से अभी तक 45 स्थाई एवं 250 गिरफ्तारी वारंट कराए तामिल