रतलाम,7 दिसम्बर (खबरबाबा. काम) । रतलाम के पास उज्जैन जिले के सुंदराबाद-बड़नगर के बीच बुधवार रात को आरपीएफ के दो जवानों पर हमला कर एके-47 राइफल लूट के मामले में पुलिस उच्च स्तर पर जांच कर रही है। शुक्रवार को उज्जैन डीआईजी डॉ. रमनसिंह सिकरवार ने रतलाम आकर यहां रेलवे अस्पताल में भर्ती घायल एएसआई व प्रधान आरक्षक से घटना के संबंध में जानकारी ली। दोनों से करीब डेढ़ घंटे तक डीआईजी ने घटना के संबंध में पूछताछ की।
जानकारी के अनुसार आरपीएफ के सुरक्षाकर्मियों पर हमले व हथियार लूट को लेकर दूसरे दिन भी पुलिस व आरपीएफ का संयुक्त दल ने कई स्थानों पर दबिश दी । इस मामले में जांच के लिए रतलाम आए उज्जैन डीआईजी रमन सिंह सिकरवार ने एएसआई कमलेश शर्मा व प्रधान आरक्षक राकेश कुशवाह से कई महत्वपूर्ण बिदुंओं पर जानकारी जुटाई, जिसके आधार पर वह आगे की कार्रवाई कर सके। घायल सुरक्षाकर्मियों से पूछताछ के दौरान रतलाम एसपी गौरव तिवारी, एएसपी प्रदीप शर्मा भी मौजूद रहे।
बदमाशों की धरकपड़
जांच के लिए रतलाम आए डीआईजी सिकरवार ने बताया कि घटना के बाद से बीते दस वर्ष से घटनास्थल के आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की तलाश की जा रही है। वहीं संदिग्धों से भी पूछताछ चल रही है। घायलों ने जो बताया है अब उसके आधार पर भी जांच को आगे बढ़ाया जाएगा।
इनका कहना है
एएसआई व प्रधान आरक्षक के बयान लिए गए है। प्रारंभिक जांच में यही बात सामने आ रही है कि क्षेत्र में सक्रिय आपराधिक प्रवृत्ति के लोग है, जो भेड़ या तार चोरी के लिए आए थे, लेकिन उनका सामना आरपीएफ के गश्ती दल से हो गया था। पकड़े गए उनके एक साथी को छुड़ाने के लिए अन्य लोगों ने हमला किया था। सुरक्षाकर्मी रायफल से अटैक न कर दे, इस डर से वह राइफल लेकर भागे होंगे। आस-पास के क्षेत्र में सर्चिंग जारी है।
-डॉ. रमनसिंह सिकरवार,डीआईजी, उज्जैन
Trending
- रतलाम: दो सूने घरों को चोरों ने बनाया अपना निशाना, आधा करोड़ से अधिक के आभूषणों और नगदी पर हाथ साफ…. सीसीटीवी कैमरे में दिखे संदिग्ध
- रतलाम: परीक्षा में फेल होने पर भाई की डांट से नाराज छात्र ने तीसरी मंदिर से कूद कर आत्महत्या का किया प्रयास, अस्पताल में चल रहा इलाज
- रतलाम: किराएदार, बंगाली कारीगरों,होटल, धर्मशाला, लाज में रुकने वाले यात्री एवं कर्मचारियों की जानकारी निर्धारित प्रोफार्मा में संबंधित पुलिस थाने में देना अनिवार्य…कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी राजेश बाथम द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
- खुले में कचरा डालने वाले 2 व्यक्तियों पर हुआ जुर्माना
- अभा ग्राहक पंचायत ने किया रतलाम प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत, संचालित प्रकल्पों के लिए मीडिया से सहयोग का आह्वान किया
- रतलाम:जिले में सतर्कता-एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर चलाया चेकिंग अभियान
- रतलाम: पुलिस की कार्रवाई-फर्जी तरीके से सिम बेचने पर एक आरोपी गिरफ्तार,बिना आईडी प्रूफ के दूसरे के नाम पर एक्टिवेट सिम दी, सादी वर्दी में ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस
- रतलाम पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चलाया गया चेकिंग अभियान… होटल, लाज, धर्मशाला में रुके संदिग्धों की चेकिंग की गई, किराएदारों की भी चेकिंग शुरू