रतलाम,31जनवरी(खबरबाबा.काम)। जिले के जावरा में 24 जनवरी को बालिका आश्रय गृह से बच्चियों के भागने के मामले में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर शुरू की गई जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं । कलेक्टर के अनुसार जांच में बालिकाओं के साथ योन शोषण सहित मारपीट किए जाने के तथ्य सामने आए हैं ।इनके आधार पर गुरुवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर के निर्देश पर बालिका आश्रयग्रह के कर्ताधर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उनके खिलाफ प्रकरण भी दर्ज कर लिया गया है।
गुरुवार दोपहर को कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने पत्रकार वार्ता लेकर मीडिया के सामने जांच और कार्रवाई की जानकारी दी।कलेक्टर श्रीमती चौहान ने बताया कि जावरा स्थित कुंदन कुटीर बालिका गृह से 24 जनवरी को पांच बालिकाएं भाग गई थी। जिन्हें उसी दिन शाम को प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए बरामद कर लिया था। इसके बाद कलेक्टर ने जावरा एसडीएम को बालिका गृह में चल रही गतिविधियों की जांच के आदेश दिए थे ।कलेक्टर के अनुसार जावरा एसडीएम द्वारा की गई जांच में वहां रह गई बालिकाओं के साथ यौन शोषण, शारीरिक प्रताड़ना और मारपीट जैसे तथ्य सामने आए हैं। जिसके बाद गुरुवार को कलेक्टर के निर्देश पर बालिका गृह से जुड़े लोगों पर कार्रवाई की गई कलेक्टर ने बताया कि इस पूरे मामले में बालिका गृह के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष रचना भारती , उसके पति ओम प्रकाश भारती , संस्था के सचिव दिलीप बरैया को हिरासत में ले लिया है । वही अध्यक्ष संदेश जैन की तलाश की जा रही है । कलेक्टर ने बताया कि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 354, 376 ,323, पास्को एक्ट एवं जे.जे एक्ट के तहत प्रकरण भी दर्ज किया गया है।
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने बताया कि जांच में इस तरह के तथ्यों के सामने आने के बाद दो दिन पूर्व ही सोमवार को बालिका गृह कुंदनकुटीर पर प्रशासन की टीम ने कार्रवाई करते हुए सभी 25 बालिकाओं को रतलाम वन स्टॉप सेंटर पर शिफ्ट कर दिया था । कलेक्टर श्रीमती चौहान ने बताया कि पूरे मामले में और जांच की जा रही है। कलेक्टर ने सभी बालिकाओं को उज्जैन के शासकीय बालगृह में शिफ्ट करने की बात भी कही है।
इसके बाद शुरू हुई थी जांच
उल्लेखनीय है कि बालिका गृह से 24 जनवरी की सुबह 5 बच्चियां बाथरूम का वेंटीलेटर तोड़कर भाग निकली थी। पुलिस ने इन्हें मंदसौर पुलिस लाईन से बरामद किया था। सूत्रों के अनुसार मेडिकल करवाने पर इनमें से एक बालिका गर्भवती भी पाई गई थी। बालिकाओं ने भी बालिका गृह में प्रताड़ना की बात कही थी। इसके बाद से ही जिला प्रशासन और बाल कल्याण समिति बालिका गृह को लेकर जांच कर रहा है।
निलंबित करने का प्रस्ताव भेजा
इस पूरे मामले में लापरवाही को लेकर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने पूर्व महिला सशक्तिकरण अधिकारी और वर्तमान में महिला बाल विकास विभाग के सहायक संचालक रविंद्र मिश्रा के निलंबन का प्रस्ताव भी संभागायुक्त को भेजा है। कलेक्टर ने बताया कि संस्था के पूर्व अध्यक्ष आरोपी रचना भारती जो कि चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटीे की अध्यक्ष है ,उनके निलंबन के लिए भी शासन को प्रस्ताव भेजा गया है।
Trending
- रतलाम: परीक्षा में फेल होने पर भाई की डांट से नाराज छात्र ने तीसरी मंदिर से कूद कर आत्महत्या का किया प्रयास, अस्पताल में चल रहा इलाज
- रतलाम: किराएदार, बंगाली कारीगरों,होटल, धर्मशाला, लाज में रुकने वाले यात्री एवं कर्मचारियों की जानकारी निर्धारित प्रोफार्मा में संबंधित पुलिस थाने में देना अनिवार्य…कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी राजेश बाथम द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
- खुले में कचरा डालने वाले 2 व्यक्तियों पर हुआ जुर्माना
- अभा ग्राहक पंचायत ने किया रतलाम प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत, संचालित प्रकल्पों के लिए मीडिया से सहयोग का आह्वान किया
- रतलाम:जिले में सतर्कता-एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर चलाया चेकिंग अभियान
- रतलाम: पुलिस की कार्रवाई-फर्जी तरीके से सिम बेचने पर एक आरोपी गिरफ्तार,बिना आईडी प्रूफ के दूसरे के नाम पर एक्टिवेट सिम दी, सादी वर्दी में ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस
- रतलाम पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चलाया गया चेकिंग अभियान… होटल, लाज, धर्मशाला में रुके संदिग्धों की चेकिंग की गई, किराएदारों की भी चेकिंग शुरू
- रतलाम: बीमा कंपनी को इलाज की राशि ब्याज सहित देने का आदेश