रतलाम 31 जनवरी (खबरबाबा. काम) । राज्य स्तर पर यह निर्णय लिया गया है कि सभी शासकीय शालाओं में शिक्षक अभिभावकों की बैठकों (पीटीएम) का नियमित आयोजन किया जाएगा। इस अनुक्रम में समस्त शासकीय शालाओं में आगामी 2 फरवरी को बैठक प्रातः 10 बजे से 4.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। बैठक की सूचना विद्यार्थियों के माध्यम से अभिभावकों को भिजवाई जायेगी।
बैठक में विद्यार्थियों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा, प्रतिभा पर्व की कॉपियां अभिभावकों को दिखाई जायेगी, अर्द्धवार्षिक परीक्षा, प्रतिभा पर्व के परिणाम की जानकारी देकर विद्यार्थियों को किन विषयों में अभ्यास की आवश्यकता अधिक है के संबंध में माता पिता को जानकारी दी जाएगी, विद्यार्थी की उपस्थिति से अवगत कराया जाएगा, यदि विद्यार्थी अनियमित है तो कारण जाना जाएगा एवं अभिभावक एवं विद्यार्थी को नियमित उपस्थित होने हेतु प्रेरित किए जाएग,विद्यार्थी की शैक्षिक, गैर शैक्षणिक गतिविधियों में रूचि कक्षा में प्रश्न पूछने, उत्तर देने की तत्परता आदि के संबंध में पालकों को बताया जायेगा,अभिभावकों को निदानात्मक (रेमेडियल) कक्षाओं की जानकारी दी जाएगी, विद्यार्थियों की आदतों, व्यवहार, कक्षा में अध्ययन इत्यादि पर ध्यान देने संबंधी चर्चा होगी, अन्य कोई मुद्दा जिस पर शिक्षक-अभिभावक चर्चा करना चाहे आदि शामिल है।
शिक्षक द्वारा प्रत्येक बैठक का रिकार्ड रखा जायेगा। प्रधानाध्यपक, संस्था प्रमुख भी अभिभावकों से चर्चा हेतु उपलब्ध रहेंगे तथा अभिभावकों की सामुदायिक सहभागिता से विद्यालय की मॉनिटरिंग करने के लिए प्रेरित करेंगे ताकि शिक्षण व्यवस्था पर अभिभावक नजर रख सकेंगे।
Trending
- रतलाम: परीक्षा में फेल होने पर भाई की डांट से नाराज छात्र ने तीसरी मंदिर से कूद कर आत्महत्या का किया प्रयास, अस्पताल में चल रहा इलाज
- रतलाम: किराएदार, बंगाली कारीगरों,होटल, धर्मशाला, लाज में रुकने वाले यात्री एवं कर्मचारियों की जानकारी निर्धारित प्रोफार्मा में संबंधित पुलिस थाने में देना अनिवार्य…कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी राजेश बाथम द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
- खुले में कचरा डालने वाले 2 व्यक्तियों पर हुआ जुर्माना
- अभा ग्राहक पंचायत ने किया रतलाम प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत, संचालित प्रकल्पों के लिए मीडिया से सहयोग का आह्वान किया
- रतलाम:जिले में सतर्कता-एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर चलाया चेकिंग अभियान
- रतलाम: पुलिस की कार्रवाई-फर्जी तरीके से सिम बेचने पर एक आरोपी गिरफ्तार,बिना आईडी प्रूफ के दूसरे के नाम पर एक्टिवेट सिम दी, सादी वर्दी में ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस
- रतलाम पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चलाया गया चेकिंग अभियान… होटल, लाज, धर्मशाला में रुके संदिग्धों की चेकिंग की गई, किराएदारों की भी चेकिंग शुरू
- रतलाम: बीमा कंपनी को इलाज की राशि ब्याज सहित देने का आदेश