रतलाम,14जनवरी(खबरबाबा.काम)। सोमवार 14 जनवरी को केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजना एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा दिए गए निर्देशानुसार एसपी गौरव तिवारी के मार्गदर्शन मे स्टूडेन्ट पुलिस कैडेट योजना के तहत 285 छात्रों की सामूहिक प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई।
एएसपी प्रदीप शर्मा द्वारा बच्चो को संबोधित करते हुए पुलिस एवं पुलिस से सम्बंधित उपकरणो के विषय मे जानकारी दी। इस योजना का लाभ अधिक से अधिक बच्चो को प्राप्त हो इस उद्देश्य से आज का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमे बच्चो को इंडोर व आउटडोर प्रशिक्षण अच्छे से समझने और सीखने की प्रेरणा दी गई। भ्रमण पर आए बच्चो को रक्षित निरीक्षक खिलावनसिंह कंवर द्वारा पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे मे विस्तार से समझाया गया एवं पुलिस लाईन, कन्ट्रोल रूम भ्रमण के साथ साथ बाम्ब डिस्पोजल, कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल मोबाईल, डॉयल 100, सीसीटीवी. कन्ट्रोल रूम, फायर ब्रिगेड, आर्म्स/अम्युनिशन की विजिट करवाई जाकर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। सभी बच्चो को स्टूडेन्ट कैडेट पुलिस रतलाम केे ट्रेकसूट एवं जूते भी प्रदाय किये जा रहे है।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम मे शा.मा.वि. आलोट, शा.मा.वि. मुण्डलाकला, शा. मा.वि. रिंगनोद, शा.मा.वि. जावरा, शा उत्कृष्ठ विद्यालय पिपलौदा, शा.मा.वि. नांदलेटा, शा.मा.वि. हाट की चौकी, शा.मा.वि. दीनदयाल नगर, शा.मा.वि. डी.ई.एफ. लाईन, शा.मा.वि सिमलावदा, शा.मा. वि शिवपुर आदि स्कूल के 300 छात्र एवं प्राचार्यगण उपस्थित थे।
इस भ्रमण एवं ट्रेनिंग मे चिल्ड्रन सिक्योरिटी ग्रुप की श्रीमती आरती मौर्य, राकेश शर्मा, प्रकाश बौरासी, राजु निनामा, मिश्रा, ऋषभनिहारिका वर्मा, रितु बडवाहे, मुस्कान दिवाकर, लक्ष्मी दिवाकर, कुबेरसिंह सोलंकी, नरेन्द्र नायकद्वारा इन्डोर व आउटडोर प्रशिक्षण प्रदाय किया गया ।
Trending
- रतलाम प्रेस क्लब द्वारा वर्ष 2022 के लिए श्रेष्ठ पत्रकारिता पुरस्कार हेतु प्रविष्टियां आमंत्रित, आखिरी तारीख 31 मार्च
- रतलाम: गुड़ी पड़वा के अवसर पर नेपाली संस्कृति परिषद रतलाम द्वारा कार्यक्रम का आयोजन
- रतलाम: श्री पंचांन ओसवाल बड़े साथ की गोंठ आज आंबेडकर ग्राउंड पर होगी, तैयारियां जारी,प्रवीण्य सूची में आने वाले छात्रों को सम्मानित किया जाएगा
- रतलाम: तेंदुआ निकला शिकारी-सरवन क्षेत्र में मूवमेंट,पाटड़ी के बाद नकटीपाड़ा में शिकार, पंजो के निशान देख किया अलर्ट
- रतलाम: जिला अस्पताल में लैब टेक्नीशियन के साथ मारपीट की वारदात, आरोपी बोले-‘हम यहां के दादा है’
- अफगानिस्तान से लेकर भारत तक भूकंप के तेज झटकों से हिली धरती, लोग घबराकर घरों से बाहर निकले
- रतलाम:विधायक चेतन्य काश्यप के मार्गदर्शन में होगा विधायक क्रिकेट महोत्सव – 16 अप्रैल से 7 मई तक होगा आयोजन, लाखों रूपए की इनामी प्रतियोगिता में प्रत्येक टीम होगी पुरूस्कृत
- रतलाम: आज फिर एक्शन में कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी, जानिए किससे कहा- ‘किसी की और आंख उठाकर भी देखा तो नेस्तनाबूद कर दूंगा’