रतलाम,24 जनवरी(खबरबाबा.काम)। गुरुवार को जावरा के आश्रय गृह से भागी पांच बालिकाओं के मामले में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने जावरा एसडीएम को जांच के निर्देश दिए हैं । हालांकि पांचों बालिकाएं गुरुवार शाम को सही सलामत मंदसौर से बरामद कर ली गई है।
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने बताया कि बालिकाओं के भागने के मामले की जांच जावरा एसडीएम करेंगे। जावरा एसडीएम बालिकाओं के आश्रय गृह से इस तरह जाने के कारणों का पता लगाएंगे और अन्य बालिकाओं से भी आश्रय गृह के संबंध में जानकारी लेंगे।
ज्ञातव्य है कि जावरा में कुन्दन वेलफेअर सोसायटी द्वारा संचालित कुन्दन कुटीर में पिछले दिनों रेस्क्यू करके लाई गई पांच बालिकाएं आज सुबह शौचालय के वेन्टीलेटर की जालियां तोड कर भाग गई गई थी। भागी हुई बालिकाओं में तीन बालिकाएं 17 वर्ष आयु की थी,जबकि एक पन्द्रह वर्ष की और एक बालिका दस वर्ष की थी। बालिकाओं के भागने की खबर मिलते ही कुन्दन कुटीर के कर्मचारी और संस्था के सदस्य सकते में आ गए। उन्होने अपने स्तर पर बालिकाओं को ढूंढने का प्रयास किया,लेकिन जब उनका पता नहीं चला तो घटना की सूचना पुलिस को दी गई। बालिकाओं के भागने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने अपने सूचना तंत्र को सक्रिय किया।
एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि फरार बालिकाओं को मन्दसौर से बरामद कर लिया गया है। उन्हे पुलिस अभिरक्षा में जावरा लाया गया है।
Trending
- रतलाम:दिनेश राठौड़ मित्रमंडल द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर होगा भव्य दही हांडी का आयोजन,धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी
- रतलाम: प्रभारी मंत्री के खिलाफ कांग्रेस का विरोध तेज, ज्ञापन सौंपकर कलेक्टर से ध्वाजारोहण कराने की मांग,किया पुतला दहन, पुलिस से हुई छीना-झपटी
- रतलाम: एएसपी राकेश खाखा और टीआई अय्यूब खान स्वतंत्रता दिवस पर भोपाल में राष्ट्रपति पदक और वीरता पुरस्कार से होंगे सम्मानित
- रतलाम: डीपी से ऑयल चोरी कर भाग रहे चार युवकों को ग्रामीणों ने पीछा कर पकड़ा, पुलिस के हवाले किया, भागने में कार पलटी
- स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष्य में शहर में भाजपा ने निकाली तिरंगा रैली, मंत्री चेतन्य काश्यप भी हुए शामिल,भारत माता की आरती हुई
- रतलाम: उज्जैन रेंज एडीजीपी उमेश जोगा जावरा पहुंचे,हुसैन टैकरी में चेहल्लुम की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया,दिए निर्देश
- रतलाम: आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत रतलाम पुलिस द्वारा निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा
- रतलाम: पुलिस द्वारा फोरलेन से 192 पेटी अवैध शराब बरामद, पिकअप वाहन में हो रही थी तस्करी,आरोपी मौके से भागने में कामयाब