रतलाम,23जनवरी(खबरबाबा.काम)। शहर में बुधवार दोपहर को एक मैरिज गार्डन में चल रहे शादी समारोह के दौरान करीब 4 लाख रुपए के जेवर से भरा बाक्स चोरी होने का मामला सामने आया है। चोरी सगाई की रस्म के दौरान हुई। परिवार ने पुलिस को सूचना दी है। पुलिस मौके पर जाकर पड़ताल कर रही है।
जानकारी के अनुसार घटना अस्सी फीट रोड स्थित एक मैरिज गार्डन में हुई है। वहां लोढा और श्रीमाल परिवार का विवाह आयोजन चल रहा है। बुधवार को सगाई की रस्म हुई। शाम करीब 5 बजे जैसे ही तिलक की तैयारी हो रही थी,इसी बीच एक बाक्स में रखे चढावे के जेवर चोरी हो गए। दूल्हे के चाचा अभय जैन के अनुसार जेवरों में हार सेट, चूडि़या सहित अन्य गहने थे जिनकी कीमत करीब 4 लाख रुपए हैं। परिवार के अनुसार घटना के बाद मैरिज गार्डन लगे सीसीटीवी कैमरे देखे गए जिसमें एक अनजान संदिग्ध नजर आ रहा है,जो तिलक की तैयारियों के दौरान वहां पहुंचा और बाद में धीरे से निकल गया । सूचना मिलने पर औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी अयूब खान एवं अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पंहुचे, पुलिस के अनुसार जांच की जा रही है।
दोनों ही परिवार रतलाम के नहीं
दूल्हे के अंकल अभय जैन ने बताया कि दोनों ही परिवार रतलाम के बाहर के हैं और रतलाम आकर विवाह कर रहे हैं। दूल्हा परिवार आजाद नगर भाभरा से है और दुल्हन परिवार रामपुरा से आया है।
Trending
- रतलाम: नागर ब्राह्मण समाज के प्रतिभावान सम्मान समारोह में अतिथियों ने व्यक्त किए प्रेरणा के स्वर,अनेक घोषणाओं एवं उत्साह से आयोजन हुआ सफल
- एडीजीपी उमेश जोगा ने ली उज्जैन रेंज के पुलिस अधीक्षकों की बैठक, पीएम विजिट और त्योहारों के अवसर पर विशेष सतर्कता से कार्रवाई के निर्देश… गंभीर और चिन्हित अपराधों की समीक्षा, यातायात सुधार को लेकर अभियान के निर्देश
- रतलाम: 8 लेन एक्सप्रेस-वे पर चुकंदर से भरा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत,एक गंभीर घायल
- रतलाम: डॉ. राहुल पंजाबी के नेतृत्व में स्वास्थ्य जागरूक और नशा मुक्ति के संदेश के साथ रतलाम से कनेरी डैम तक SYS साइक्लोथॉन का सफल आयोजन
- उज्जैन रेंज में एडीजीपी उमेश जोगा के निर्देश पर रातभर चला चेकिंग अभियान,1200 से ज्यादा पुलिसकर्मी बदमाशों की धर पकड़ के लिए मैदान में उतरे
- रतलाम: चोरों ने घरवालों को कमरे में बंद कर कहा-“हमें हमारा काम करने दो”, मोबाइल भी ले लिए, छत के रास्ते घुसकर दो घरों में दिया वारदात को अंजाम, नामली पुलिस की कार्यप्रणाली पर ग्रामीणों ने जताया आक्रोश
- रतलाम: श्री गुरु तेगबहादुर शैक्षणिक विकास समिति द्वारा शिक्षकों व कर्मचारियों का सम्मान,रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए
- रतलाम: एसपी अमित कुमार के निर्देश पर सीएम हेल्पलाइन एवं थाने पर प्राप्त शिकायतों का कैंप लगाकर किया जा रहा समाधान, पिछले एक माह में 636 शिकायतों का निराकरण