रतलाम,14जनवरी(खबरबाबा.काम)। सोमवार 14 जनवरी को केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजना एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा दिए गए निर्देशानुसार एसपी गौरव तिवारी के मार्गदर्शन मे स्टूडेन्ट पुलिस कैडेट योजना के तहत 285 छात्रों की सामूहिक प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई।
एएसपी प्रदीप शर्मा द्वारा बच्चो को संबोधित करते हुए पुलिस एवं पुलिस से सम्बंधित उपकरणो के विषय मे जानकारी दी। इस योजना का लाभ अधिक से अधिक बच्चो को प्राप्त हो इस उद्देश्य से आज का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमे बच्चो को इंडोर व आउटडोर प्रशिक्षण अच्छे से समझने और सीखने की प्रेरणा दी गई। भ्रमण पर आए बच्चो को रक्षित निरीक्षक खिलावनसिंह कंवर द्वारा पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे मे विस्तार से समझाया गया एवं पुलिस लाईन, कन्ट्रोल रूम भ्रमण के साथ साथ बाम्ब डिस्पोजल, कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल मोबाईल, डॉयल 100, सीसीटीवी. कन्ट्रोल रूम, फायर ब्रिगेड, आर्म्स/अम्युनिशन की विजिट करवाई जाकर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। सभी बच्चो को स्टूडेन्ट कैडेट पुलिस रतलाम केे ट्रेकसूट एवं जूते भी प्रदाय किये जा रहे है।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम मे शा.मा.वि. आलोट, शा.मा.वि. मुण्डलाकला, शा. मा.वि. रिंगनोद, शा.मा.वि. जावरा, शा उत्कृष्ठ विद्यालय पिपलौदा, शा.मा.वि. नांदलेटा, शा.मा.वि. हाट की चौकी, शा.मा.वि. दीनदयाल नगर, शा.मा.वि. डी.ई.एफ. लाईन, शा.मा.वि सिमलावदा, शा.मा. वि शिवपुर आदि स्कूल के 300 छात्र एवं प्राचार्यगण उपस्थित थे।
इस भ्रमण एवं ट्रेनिंग मे चिल्ड्रन सिक्योरिटी ग्रुप की श्रीमती आरती मौर्य, राकेश शर्मा, प्रकाश बौरासी, राजु निनामा, मिश्रा, ऋषभनिहारिका वर्मा, रितु बडवाहे, मुस्कान दिवाकर, लक्ष्मी दिवाकर, कुबेरसिंह सोलंकी, नरेन्द्र नायकद्वारा इन्डोर व आउटडोर प्रशिक्षण प्रदाय किया गया ।
Trending
- रतलाम: बीमा कंपनी को इलाज की राशि ब्याज सहित देने का आदेश
- पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह
- रतलाम: पुलिस को बड़ी सफलता, 7 सुने मकानो मे चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अकेले करता था वारदात, चोरी के वाहन भी बरामद
- रतलाम: पुलिस का स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान,01 मई से अभी तक 45 स्थाई एवं 250 गिरफ्तारी वारंट कराए तामिल
- रतलाम: चिंताजनक स्थिति-नाबालिकों में बढ़ रहा हथियार रखने का क्रेज,शहर में पिछले एक सप्ताह में 09 नाबालिक अवैध हथियार के साथ पकड़ाए, इंदौर के तीन बालक रतलाम में एक साथ धारदार हथियार के साथ घुमते मिले…. एसपी अमित कुमार के निर्देश पर लगातार चल रहा चेकिंग अभियान
- रतलाम: कलेक्टर, एसपी ने सुरक्षा की दृष्टि से इंडियन आयल डिपो का निरीक्षण किया
- पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक का भाजपा ने जश्न मनाया, भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में डालू मोदी बाजार चौराहे पर की गई आतिशबाजी
- रतलाम: एमडी ड्रग्स के खिलाफ एसपी अमित कुमार की कार्रवाई,200 ग्राम एमडी ड्रग्स सहित 27 लाख रुपये का सामान जप्त,2 आरोपी गिरफ्तार, 1 की तलाश