रतलाम,15फरवरी(खबरबाबा.काम)। कश्मीर के पुलवामा में CRPF के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले एवं उसमें 44 जवानों की शहादत पर पूरे देश के साथ ही रतलाम में भी आक्रोश है। शुक्रवार को रतलाम में विभिन्न संगठनों ने हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की, वहीं घटना पर आक्रोश जताते हुए इस हमले के दोषियों को कठोर सबक सिखाने की भी मांग की।
शुक्रवार को सुबह 11 बजे स्थानीय कोर्ट चौराहे पर सैकड़ो की संख्या में नागरिक एकत्रित हुए और नारों के साथ अपनी भावनाओं को व्यक्त किया। एक वाहन रैली के रूप सैकड़ों नागरिक नए कलेक्टोरेट पहुंचे और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। प्रशासन की तरफ से ज्ञापन संयुक्त कलेक्टर निशा डामोर ने लिया. ज्ञापन में मुख्य रूप से मांग की गई कि जवानों के खून के एक- एक बूंद का माकूल जवाब दे कर बदला लिया जाए। सरकार सख्त रवैया अपनाकर इस प्रकार की कार्यवाही करें कि सैनिकों की शहादत व्यर्थ ना जाये।
यह थे मौजुद
ज्ञापन देने में प्रेस एवं मीडिया के सुरेन्द्र जैन, नीरज बरमेचा, मुबारिक शेरानी, विवेक चौधरी, सिकंदर पटेल, चंद्रशेखर सोलंकी, दिलजीत सिंह, इत्यादि तथा पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा, आदर्श शिक्षक सांस्कृतिक मंच के दिनेश शर्मा, राजपूत करणी सेना के सुरेंद्र भाटी, जिला पत्रकार संघ के वीरेंद्र हितिया, जैन महावीर सेना के राजेश सियाल, महिपाल ट्रेडर्स के दीपेश जैन, शैलेश जैन, कृषि उपज मंडी तुलावटी संघ के हेमंत, कृषि उपज मंडी हम्माल संघ के प्रतिनिधि, होटल हलवाई संघ के श्रेणिक जैन, आशुतोष क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष ललित मोयल, सनातन सोशल ग्रुप के नरेंद्र दुबे, शिवसेना के बंसी हरारिया, रंगारंग युवा मंच धानमंडी के हेमंत, प्रवीण पडालकर, गायत्री परिवार के विवेक चौधरी एवं विकास शैवाल, गिरिराज कंपनी इंदौर शाखा, अप्सरा चाय के प्रतिधिनि, रतलाम दबंग दुनिया के सिकंदर पटेल, युवक कांग्रेस के किशन सिंगार, लहसुन प्याज मंडी के प्रतीक जैन, राजेश पाटीदार अजय सिंह चौहान, नवयुवा मंच डोंसीगांव के भरत तलोदिया एवं राजेश, कृषि उपज मंडी स्टाफ, बालाजी व्यायामशाला धराड़ के अर्जुन सिंह, सावन बैरागी, मोहम्मद इकबाल, सब्जी मंडी आढ़तीया संघ के सलीम मोहम्मद, रविंद्र पाटीदार, बाजनखेड़ा के पाटीदार जी, पूर्व पार्षद पवन सोमानी, शास्त्री नगर एकता मंच के हिम्मत जाधव, वैभव जैन, देवसुर तपागच्छ संघ के सुनील ललवानी, प्रॉपर्टी व्यवसायी राजकमल जैन, दिवाकर दीप्ती के नीलेश बाफना, कांग्रेस नेत्री यास्मीन शेरानी, राजीव रावत, राजेश पुरोहित, जीवदया के शैलेन्द्र गोठवाल सहित शहर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
जिला न्यायालय में शहीदों को याद किया
पुलवामा में आतंकी हमले में देश के वीर सपूतों की शहादत ने न्यायालय में आने वाले हर व्यक्ति को व्यथित किया। शुक्रवार को अपने-अपने काम से आए हर वर्ग ने जिला अभिभाषक संघ के आव्हान पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
श्रद्धांजलि सभा में अभिभाषकों के साथ न्यायाधीश, कर्मचारियों और पक्षकारों ने भी दो मिनट का मौन रखा। इस दौरान उपस्थित जनसमुदाय ने आतंकी हमले पर आक्रोश व्यक्त करते हुए दोषियों को कठोर से कठोर दंड देने की मांग की।
शहीदों के सम्मान में बंद रखा पेट्रोल पंप
पुलवामा में हुए आतंकी हमले और उस में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए पैलेस रोड स्थित ऋषभ फ्यूल्स पेट्रोल पंप को कुछ देर के लिए बंद रखा गया। पंप संचालक संजीत मेहता और अजित मेहता ने बताया कि पेट्रोल पंप को कुछ समय के लिए बंद रख शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
शहर में अन्य संगठनों ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और घटना का माकूल जवाब देने की मांग की । भाजपा खेल प्रकोष्ठ ने सैलाना बस स्टैंड पर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए पाकिस्तान का पुतला भी जलाया । शहीद चौक पर भी विभिन्न संगठनों और विद्यार्थियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की ।शुक्रवार शाम को सीए एसोसिएशन द्वारा भी शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए न्यू रोड से कैंडल मार्च निकाला जाएगा।
Trending
- रतलाम: घर में घुसकर 570 रुपए और मोबाइल लूटने के आरोपी को 7 वर्ष का सश्रम कारावास
- रतलाम: पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक का रतलाम मंडल दौरा- रेल सुविधा के विस्तार के लिए सौंपा ज्ञापन
- रतलाम: रुपए के लिए चाकू से हमला करने के दो आरोपियों को पांच-पांच वर्ष का सश्रम कारावास
- रतलाम: अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा रॉयल कॉलेज में – ग्राहक ई-पंचायत फायदेमंद विषय पर कार्यक्रम सम्पन्न
- प्रधानमंत्री फसल बीमा कार्यक्रम 11 दिसम्बर तक
- रतलाम: जावरा विधायक डॉ राजेंद्र पांडे ने भोपाल जाकर की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात, प्रचंड जीत पर दी बधाई
- रतलाम: विशिष्ट विद्यालयों में प्रवेश के लिए 6 दिसंबर से आवेदन भरे जाएंगे
- रतलाम: यह खबर है काम की-अप्रैल 2019 के पहले खरीदा है दो पहिया या चार पहिया वाहन तो 15 दिसंबर से पूर्व करा ले यहां काम, नहीं तो होगी कार्रवाई