रतलाम,2फरवरी(खबरबाबा.काम)। जावरा के बालिका गृह में जांच के लिए शनिवार को पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी एफएसएल टीम के साथ पहुंचे। एसपी ने बालिका गृह में पहुंचकर पुलिस व एफएसएल टीम के साथ यहां का बारिकी से निरीक्षण किया। एसपी ने मामले की जांच के लिए एसआईटी का भी गठन किया है।
जांच के दौरान पुलिस ने यहां लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर जब्त किया है, जिसकी बारिकी से जांच की जाएगी। पुलिस को परिसर से शराब की खाली बोतले भी मिली है । पुलिस सूत्रों के अनुसार बालिका गृह से वह डंडा भी जप्त किया गया है जिससे बालिकाओं से मारपीट की जाती थी ।
पुलिस ने यहां जांच के दौरान वीडियोग्राफी भी कराई है, जिससे कि न्यायालय में उनके साक्ष्य मजबूत हो सके। पुलिस ने यहां का सारा रिकॉर्ड जब्त किया है। एसपी ने बताया बालिका गृह की शुरुआत से लेकर अब तक यहां जितनी भी बच्चियां आई और गई उन सभी से पूछताछ की जाएगी। उनसे मिली जानकारी में यदि कोई गड़बड़ी नजर आती है तो उस पर भी जांच की जाएगी। उन बालिकाओं से भी यह पूछा जाएगा कि यहां पर कौन लोग आते थे। यदि किसी की भूमिका उसमें सामने आती है तो उसे भी आरोपी बनाया जाएगा। एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि मामले की जांच के लिए एसडीओपी डी. आर.माले के नेतृत्व में 10 सदस्य एसआईटी का गठन किया गया है।
बालिकाओं को किया शिफ्ट
वन स्टाप सेंटर में ठहरी बालिकाओं को शनिवार शाम इंदौर, उज्जैन व मंदसौर के बालिका गृह में शिफ्ट कर दिया गया है।
Trending
- रतलाम: 43 लाख रुपए से अधिक की लागत के विकास कार्यों का विधायक दिलीप मकवाना ने किया भूमिपूजन व लोकार्पण
- रतलाम नगर से महानगर बनने की ओर अग्रसर – विधायक चेतन्य काश्यप, दिलबहार चौराहा से महाराजा सज्जनसिंहजी की प्रतिमा तक सड़क निर्माण का भूमि पूजन
- रतलाम: कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी की विशेष जनसुनवाई से मिला महिला को न्याय,दो करोड़ की भूमि मुक्त कराई, महिला को कब्जा दिलाया
- रतलाम: पिपलोदा थाना क्षेत्र के ग्राम बोरखेड़ा में हुए गोलीकांड के आरोपी का अवैध अतिक्रमण हटाया, आधी रात तक मौके पर मौजूद रहे कलेक्टर और एसपी
- रतलाम:फैयाज मंसूरी शहर कांग्रेस कमेटी कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत
- रतलाम: पिपलोदा क्षेत्र के ग्राम बोरखेड़ा में जमीन विवाद में चली गोली, मौके पर पुलिस बल तैनात
- रतलाम: निगम आयुक्त द्वारा नगर निगम में सब इंजीनियर एवं समयपाल का नए सिरे से कार्य विभाजन, जानिए निगम के पीडब्ल्यूडी और जल प्रदाय विभाग में अब किस तरह रहेगी व्यवस्थाएं
- रतलाम: इंडस्ट्रीयल क्षेत्र के कारखाने से लाखों का सामान चोरी, बदमाशों ने मेन गेट सहित पांच ताले चटकाए