रतलाम,25फरवरी(खबरबाबा.काम)। रतलाम से जिले के पिपलोदा थाना क्षेत्र के ग्राम बाराखेड़ा गई बारात में नाचने के दौरान खुश होकर की गई फायरिंग के दौरान बारात में नाच रहे दो बच्चों को गोली लगी। जिससे एक की मौत हो गई। वहीं दूसरे को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं एक अन्य बाराती को भी पेट में छर्रे लगे है।
जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में लेब टेक्रिशियन के पद पर पदस्थ रमेश सोलंकी के भांजे राजेश पिता रामलाल की बारात कल शाम पिपलौदा थाने के ग्राम बाराखेड़ा में गई थी । रात में प्रोसेशन के दौरान बाराती नाच रहे थे । बारात में चल रहे दुल्हे का भाई दिनेश बारात में 12 बोर की बंदूक से हर्ष फायर करते हुए चल रहा था। बताया जा रहा है कि इस दौरान बंदूक में कुछ खराबी आई, उसे वह चेक कर रहा था तभी अचानक बंदूक चल गई और नाच रहे रमेश सोलंकी के 12 वर्षीय बेटे चिराग और सेजावता निवासी 14 वर्षीय सुमित पिता राधेश्याम के पेट ओर सीने में छर्रे लगे। गंभीर अवस्था में चिराग को रात में करीब पोने दो बजे जिला अस्पताल लेकर आए जहां पर डयूटी पर तैनात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल सुमित को जावरा अस्पताल से रतलाम रैफर कर दिया गया। हादसे में राजेश उर्फ हेमंत पिता शांतिलाल निवासी महेश नगर को भी पेट में छर्रे लगे। राजेश को भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतक का पीएम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है, पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
—————-
Trending
- एडीजीपी उमेश जोगा ने ली उज्जैन रेंज के पुलिस अधीक्षकों की बैठक, पीएम विजिट और त्योहारों के अवसर पर विशेष सतर्कता से कार्रवाई के निर्देश… गंभीर और चिन्हित अपराधों की समीक्षा, यातायात सुधार को लेकर अभियान के निर्देश
- रतलाम: 8 लेन एक्सप्रेस-वे पर चुकंदर से भरा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत,एक गंभीर घायल
- रतलाम: डॉ. राहुल पंजाबी के नेतृत्व में स्वास्थ्य जागरूक और नशा मुक्ति के संदेश के साथ रतलाम से कनेरी डैम तक SYS साइक्लोथॉन का सफल आयोजन
- उज्जैन रेंज में एडीजीपी उमेश जोगा के निर्देश पर रातभर चला चेकिंग अभियान,1200 से ज्यादा पुलिसकर्मी बदमाशों की धर पकड़ के लिए मैदान में उतरे
- रतलाम: चोरों ने घरवालों को कमरे में बंद कर कहा-“हमें हमारा काम करने दो”, मोबाइल भी ले लिए, छत के रास्ते घुसकर दो घरों में दिया वारदात को अंजाम, नामली पुलिस की कार्यप्रणाली पर ग्रामीणों ने जताया आक्रोश
- रतलाम: श्री गुरु तेगबहादुर शैक्षणिक विकास समिति द्वारा शिक्षकों व कर्मचारियों का सम्मान,रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए
- रतलाम: एसपी अमित कुमार के निर्देश पर सीएम हेल्पलाइन एवं थाने पर प्राप्त शिकायतों का कैंप लगाकर किया जा रहा समाधान, पिछले एक माह में 636 शिकायतों का निराकरण
- रतलाम: सैलाना पहुंचे सीएम डॉ. मोहन यादव, खेतों में पहुंचकर जाना फसल का हाल,करिया में किसान चौपाल लगाई,कहा- सरकार किसानों के साथ खड़ी