रतलाम,16फरवरी(खबरबाबा.काम)। औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत जावरा रोड क्षेत्र में शनिवार सुबह एक बुजुर्ग की जली हुई लाश उसके घर के बाहर मिली। सूचना पर औद्योगिक थाना पुलिस मौके पर पहुंची ओर मामले की जांच में जुटी गई।
औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी अयुब खान ने बताया कि औद्योगिक थाना क्षेत्र के पहलवान बाबा की दरगाह से कुछ दूरी पर एक झोपड़ी में रहने वाले बुजुर्ग की जली हुई लाश मिली है। सूचना मिलते ही एएसआई शरीफ खान मौके पर पहुंचे और डायल 100 को भी बुलाया। सूत्रो के मुताबिक मृतक का नाम छोटू चाचा बताया जा रहा है। मृतक के परिजन जावरा गए हुए थे और छोटू चाचा घर पर अकेले थे। सुबह उनकी लाश जली मिलने से कई तरह के कयास लगाए जा रहे है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने मौका मुआयना कर लाश को जिला अस्पताल पहुंचा दिया है। वहीं परिजन भी जावरा से रतलाम के लिए रवाना हो गए। थाना प्रभारी अयूब खान ने बताया कि एफएसएल टीम भी मौके पर जाकर जांच कर रही है।