रतलाम,21फरवरी(खबरबाबा.काम)। जिले में किसान कर्ज माफी योजना के लाभ वितरण के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ के रतलाम दौरे के ठीक पहले शासन ने रतलाम जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के संचालक मंडल की जगह प्रशासक नियुक्त कर दिया है। आदेश आते ही तत्काल नए प्रशासक ने गुरुवार शाम को चार्ज भी ले लिया है।
संचालक मंडल को भंग कर उक्त नियुक्ति के पीछे कारण बोर्ड के कोरम में आधे से अधिक सदस्य नहीं होना बताया जा रहा है, जिस कारण से कई महत्वपूर्ण मामलों में किसी भी प्रकार का फैसला नहीं हो पा रहा था। कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे थे, कि जिला सहकारी बैंक के बोर्ड जल्द ही भंग हो सकते है, लेकिन शासन ने अपने स्तर पर सभी जगह से जानकारी जुटाई और बोर्ड को भंग करने के बजाए उनके उसके अल्पमत में आने की जानकारी मिलते ही वहां पर प्रशासक नियुक्त किए जाने से जुड़े आदेश जारी कर दिए।
अधूरा था कोरम
उपायुक्त सहकारिता परमानंद गोडरिया ने बताया कि जिला सहकारी बैंक में कोरम के अभाव में बोर्ड अल्पमत में आ गया था। बोर्ड के दो सदस्यों के दिवंगत होने व चार रिक्त होने के साथ ही चार सोसायटियां 12 माह से ओवरड्यू होने के चलते इस प्रकार के हालात बने है। इसी कारण से संचालकों को हटाकर प्रशासक को नियुक्त किया गया है। शासन ने उपायुक्त सहकारिता श्री गोडरिया को ही प्रशासक नियुक्त किया है ,उनके अनुसार गुरुवार शाम को उन्होंने चार्ज संभाल लिया है।
Trending
- रतलाम: किराएदार, बंगाली कारीगरों,होटल, धर्मशाला, लाज में रुकने वाले यात्री एवं कर्मचारियों की जानकारी निर्धारित प्रोफार्मा में संबंधित पुलिस थाने में देना अनिवार्य…कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी राजेश बाथम द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
- खुले में कचरा डालने वाले 2 व्यक्तियों पर हुआ जुर्माना
- अभा ग्राहक पंचायत ने किया रतलाम प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत, संचालित प्रकल्पों के लिए मीडिया से सहयोग का आह्वान किया
- रतलाम:जिले में सतर्कता-एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर चलाया चेकिंग अभियान
- रतलाम: पुलिस की कार्रवाई-फर्जी तरीके से सिम बेचने पर एक आरोपी गिरफ्तार,बिना आईडी प्रूफ के दूसरे के नाम पर एक्टिवेट सिम दी, सादी वर्दी में ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस
- रतलाम पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चलाया गया चेकिंग अभियान… होटल, लाज, धर्मशाला में रुके संदिग्धों की चेकिंग की गई, किराएदारों की भी चेकिंग शुरू
- रतलाम: बीमा कंपनी को इलाज की राशि ब्याज सहित देने का आदेश
- पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह