रतलाम,6फरवरी(खबरबाबा.काम)। प्यार किसी सरहद का मोहताज नहीं होता, यह एक बार फिर साबित हो गया, जब अपने प्यार को पाने के लिए सात समंदर पार कर यूरोप की बारबरा आज रतलाम पहुंच गई । यहां वह विवाह के पवित्र बंधन में बनने जा रही है। दोनों के परिवारजन भी इस विवाह के साक्षी बनने रतलाम आए हुए हैं।
यह प्रेम कहानी है रतलाम जिले के बड़ावदा निवासी विकास बैरागी और यूरोप के चेक गणराज्य की रहने वाली बारबरा सेरेन्हास्का की। बुधवार दोपहर को विकास और बारबरा दोनों अपने परिवार के साथ रतलाम कलेक्टोरेट में विवाह के लिए पहुंचे, जहां वे रजिस्टर्ड विवाह कर रहे हैं ।इसके बाद एक सादे समारोह में दोनों फेरे की रस्म कर पवित्र विवाह बंधन में बंध जाएंगे। यूरोप की रहने वाली बारबरा, के साथ उनके मम्मी-पापा भाई और एक मित्र भी यूरोप से रतलाम आए है।
ऐसे हुआ प्यार
विकास और बारबरा बुधवार को जब विवाह के लिए कलेक्टर पहुंचे तो हर कोई सिर्फ उन्हें ही देख रहा था। वह भी सभी का अभिवादन कर रहे थे । विकास और बारबरा ने अपनी प्रेम कहानी और विवाह के संबंध में मीडिया से भी चर्चा की। विकास ने बताया कि वह कंप्यूटर इंजीनियर है और नोएडा के कंपनी में कार्यरत है ,वहीं बारबरा मिनिस्ट्री आफ एजुकेशन चेक-गणराज्य में सरकारी नौकरी में है। वर्ष 2013 में बारबरा शैक्षणिक प्रोजेक्ट पर भारत आई थी। जहां वह डाइट उज्जैन में भी कुछ समय प्रोजेक्ट वर्क पर रही। विकास का भाई राजेश भी डाइट में पदस्थ है ।जहां उसकी बारबरा से पहचान हुई ।बारबरा इस दौरान बड़ावदा में राजेश और विकास के घर भी गई। जहां उनकी मुलाकात हुई और दोनों में अच्छी मित्रता हो गई। मित्रता धीरे धीरे कब प्यार में बदल गई पता ही नहीं चला ।बारबरा से मिलने विकास यूरोप भी गया। 5 साल की मित्रता के बाद उन्होंने अपने प्यार का इजहार किया और विवाह के बंधन में बनने का फैसला किया ।दोनों के परिवार भी इसके लिए राजी हो गए । दो दिन पूर्व बारबरा अपने परिवार के साथ रतलाम आई। आज दोनों विवाह के बंधन में बंधने जा रहे हैं।
Trending
- रतलाम: वर्ष 2023-24 के बजट को महापौर परिषद द्वारा स्वीकृति,पार्षद निधि 15 से बढ़ाकर की 20 लाख , कई प्रस्तावों को भी दी स्वीकृति
- रतलाम: 2 लाख के लिए अस्पताल ने बंद कर दिया था पिता का इलाज, बेटी ने की फरियाद तो, तत्काल निजी अस्पताल पहुंच गए कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी, आईसीयू में शिफ्ट करवाया और मौके पर ही चेक काट कर बालिका को सौंपा, जानिए आखिर क्या है मामला
- रतलाम: 5 कॉलोनाइजरो पर FIR के बाद 29 और कॉलोनियों के मामले में कार्रवाई की तैयारी, जानिए क्या बोलें कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी
- रतलाम: तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं भूअभिलेख अधिकारी उतरे सामूहिक अवकाश पर, प्रशासकीय व्हाट्सएप ग्रुप से भी हुए लेफ्ट, वाहन भी जमा कराए, जानिए क्या है मांगे
- रतलाम: 6 कॉलोनियों के मामले में कालोनाइजरों के खिलाफ 420 के तहत धोखाधड़ी का आपराधिक प्रकरण दर्ज, जानिए क्या है मामला
- रतलाम: प्रताप नगर अंडर ब्रिज की स्वीकृति पर क्षेत्रवासियों ने जताया विधायक चेतन्य काश्यप का आभार
- राॅयल हाॅस्पिटल द्वारा 100 निःशुल्क चिकित्सा शिविर के महाअभियान का रूपाखेड़ा (आलनिया) शिविर सम्पन्न, 163 मरीजों की हुई जाँच
- सरवन क्षेत्र के ग्राम पाटडी में बड़े जंगली जानवर द्वारा बकरियों का शिकार,वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची