नई दिल्ली, 23फरवरी।पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर कायराना हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच पैदा हुए तनाव को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बेहद खतरनाक बताया है. राष्ट्रपति ने कहा है कि उन्हें लगता है इस मामले में वक्त भारत कुछ बड़ा करने की सोच रहा है. इसके साथ ही डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उसने अमेरिकी मदद का गलत फायदा उठाया है. ट्रंप ने पाकिस्तान को दी जाने वाली 1.3 बिलियन डॉलर की मदद तत्काल प्रभाव से रोक दी है.
वाशिंगटन स्थित ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि इस समय भारत पाकिस्तान के बीच बेहद खतरनाक चीज चल रही है. उन्होंने पत्रकारों से कहा, “इस वक्त भारत-पाकिस्तान के बीच खतरनाक चीजें हो रही है, यह एक बहुत-बहुत खराब स्थिति है, दोनों देशों के बीच हालात बेहद खराब हैं. हम लोग चाहेंगे कि ये बंद हो, कुछ ही दिन पहले कई लोग मारे गए थे.”
आगे ट्रंप ने कहा कि लगता है कि भारत ‘बहुत कड़ा’ (Very strong) करने की सोच रहा है. ट्रंप ने कहा, “इंडिया कुछ सख्ती से करने पर विचार कर रहा है, भारत ने अभी-अभी अपने 50 लोगों को खोया है, इसके बारे में कई लोग बात कर रहे हैं, लेकिन यहां बहुत नाजुक बैलेंस चल रहा है. अभी जो कुछ कश्मीर में हुआ है इस वजह से इस वक्त भारत पाकिस्तान के बीच काफी दिक्कतें हैं. ये बहुत खतरनाक है.”
बता दें कि पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर हुए हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है. इस हमले में भारत के 40 जवान शहीद हो गए थे. हमले के तुरंत बाद पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली. जैश-ए-मोहम्मद का सरगना कुख्यात आतंकी मौलाना मसूद अजहर है.
इस आतंकी हमले के बाद भारत ने इसके लिए सीधे तौर पर पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया. भारत ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा छीन लिया. इसके अलावा पाकिस्तान से आने वाले सामानों पर इंपोर्ट ड्यूटी को 200 फीसदी तक बढ़ा दिया गया है.
Trending
- रतलाम: खेल संगठनों से जुड़े, श्रमिक नेता, समाजसेवी अश्विन शर्मा का आकस्मिक निधन…शोक की लहर
- रतलाम: पूर्व छात्रों की दोस्ती, यादें और अधूरे ख्वाब अब परदे पर उतरने को तैयार…शार्ट फिल्म “ख्वाब BSc रि-यूनियन” की शूटिंग के लिए देश- विदेश से रतलाम आए पूर्व छात्र
- रतलाम: लक्कड़ पीठा रोड को लेकर महापौर और निगम आयुक्त ने किया निरीक्षण, महापौर ने कहा-दोनों और के पुराने मकानों के हिसाब से सेंट्रल लाइन का होगा निर्धारण, एक सीध में आएंगे मकान, चांदनीचौक में भी यही करेंगे… ऐसा हुआ तो और चौड़ी होगी रोड
- रतलाम: सीएम ने कहा-मेट्रोपोलिटन योजना से जावरा का होगा सुनियोजित विकास,143 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन… विधायक डॉ. राजेन्द्र पांडेय ने माना आभार
- रतलाम: युवा समाजसेवी मदन सोनी का जन्मदिन आज, मित्रों और शुभचिंतकों ने दी शुभकामनाएं
- रतलाम: श्री गुरु तेग बहादुर एकेडमी पर साहिबजादों की शहिदी दिवस पर कीर्तन दीवान का हुआ आयोजन
- रतलाम: हुंडी दलाल विजय लोढा की रिमांड अवधि खत्म, न्यायिक हिरासत में भेजा.. पुलिस ने लैपटॉप और मोबाइल जब्त किया… लेन-देन की होगी जांच
- रतलाम: नववर्ष को लेकर उज्जैन जोन एडीजीपी उमेश जोगा ने आज रतलाम में की समीक्षा बैठक, कानून-व्यवस्था सुदृढ़ रखने के निर्देश…मंदसौर और नीमच में भी बैठक ली
