रतलाम,25मार्च(खबरबाबा.काम)। नाहरपुरा में रंगपंचमी की शाम दो पक्षों में विवाद हो गया। इसमें एक व्यक्ति ने तीन लोगों पर धारदार चीज से हमला कर दिया। इसमें पिता के साथ उनके दो बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दूसरे पक्ष के एक युवक को भी सिर में गंभीर चोट आई है। देर शाम चारों घायलों को पुलिस जिला अस्पताल लाई, जहां से तीन को इंदौर रेफर कर दिया गया।
पुलिस के अनुसार घटना शाम करीब 6:30 बजे नाहरपुरा क्षेत्र में घटित हुई है। इसमें नाहरपुरा निवासी गोरधनलाल चौहान 63 वर्ष, उनके बेटे हरीश उर्फ चीकू 42 और प्रमोद 38 को चाकू से गंभीर चोटें आई है, जबकि दूसरे पक्ष अभय पितलिया 40 निवासी रामदेवजी की घाटी के चोंट आई है। अभय का नाहरपुरा में घर बन रहा है। वहां पर शाम के समय वह गया था। इस दौरान पड़ोसी की कार खड़ी दिखी, जिसे हटाने का बोला तो दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। इसमें धारदार चीज से हमले में प्रमोद, हरीश व गोरधनलाल पर हमला कर दिया था, जिसमें तीनों घायल हो गए। वहीं दूसरी और विवाद के दौरान अभय के सिर में भी चोट लगी है।
अस्पताल में जुटी भीड़
घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल घटना स्थल के साथ जिला अस्पताल पहुंचा। यहां एक पक्ष के घायल पिता और दोनों बेटों की हालत गंभीर होने पर बड़ी संख्या में परिजनों के साथ समाज के लोग जमा हो गए थे। यहां हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करना पड़ी। पुलिस के जवान जैसे-तैसे परिवार के लोगों को समझाइश देकर मामले को ठंडा करते नजर आए। घटना की जानकारी पर सीएसपी मानसिंह ठाकुर सहित शहर के सभी थाना प्रभारी सहित पुलिस जवान मौजूद रहे। तीनों गंभीर घायलों को इंदौर रेफर कर दिया गया है।
Trending
- रतलाम: हादसे के 24 घंटे बाद भी कार चालक के नहीं पकड़ाने पर परिजनो में आक्रोश, थाने का किया घेराव, पुलिस पर आरोपियों को बचाने का लगाया आरोप
- रतलाम: सैलाना में फार्म हाउस पर पुलिस की दबिश, जुंआ खेलते 21 लोग गिरफ्तार, ढाई लाख के करीब नगद, 01 कार, 05 मोटर साईकल जब्त
- रतलाम: दो सूने घरों को चोरों ने बनाया अपना निशाना, आधा करोड़ से अधिक के आभूषणों और नगदी पर हाथ साफ…. सीसीटीवी कैमरे में दिखे संदिग्ध
- रतलाम: परीक्षा में फेल होने पर भाई की डांट से नाराज छात्र ने तीसरी मंदिर से कूद कर आत्महत्या का किया प्रयास, अस्पताल में चल रहा इलाज
- रतलाम: किराएदार, बंगाली कारीगरों,होटल, धर्मशाला, लाज में रुकने वाले यात्री एवं कर्मचारियों की जानकारी निर्धारित प्रोफार्मा में संबंधित पुलिस थाने में देना अनिवार्य…कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी राजेश बाथम द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
- खुले में कचरा डालने वाले 2 व्यक्तियों पर हुआ जुर्माना
- अभा ग्राहक पंचायत ने किया रतलाम प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत, संचालित प्रकल्पों के लिए मीडिया से सहयोग का आह्वान किया
- रतलाम:जिले में सतर्कता-एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर चलाया चेकिंग अभियान