रतलाम,20मार्च(खबरबाबा.काम)। रंगों का त्यौहार धुलेंडी गुरुवार को शहर में भी उत्साह पूर्वक मनाया जाएगा । त्यौहार पर कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस ने खास तैयारी की है।होली में हुड़दंग करने वाले बदमाशों पर पुलिस की खास नजर रहेगी। पिछले तीन- चार दिनों से पुलिस होली में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग कर रही है। होली, धुलैंडी, एवं रंगपंचमी तक दिन रात अलग अलग दल हालात पर चौकस निगाहें लगी रहेगी , जरा सी गलती की तो पुलिस थाने लाने मे देर नही करेगी।
गुरूवार को रंगोत्सव मनाया जाएगा। इस पर्व पर किसी प्रकार की अप्रत्याशित घटना न घटे, लोगों को हुड़दंगियों से लोगो को परेशानी न हो इसके लिए पुलिस व प्रशासन चौकस है। न केवल शहर बल्कि जिले भर के चप्पे- चप्पे में पुलिस की नजर रहेगी। इस दौरान हुडदंग करने वालों की धरपकड़ तो की ही जाएगी। टीम लगातार 23 मार्च तक पेट्रोलिंग करेगी और कहीं पर भी अप्रिय वारदात या घटना की शिकायत मिलेगी तत्काल पहुंच कर बदमाशों को पकड़ लेगी। होली में लड़ाई, विवाद आम बात है। नशे में अक्सर झगड़ा होता है। चौक चौराहों पर भी आपसी विवाद बढ़ जाता है। इन सबसे निपटने के लिए पुलिस ने चाक चौबंद व्यवस्था कर रखी है।
बुधवार की सुबह से ही जिला मुख्यालय के अलावा सहित अन्य थाना क्षेत्रों में पुलिस ने पेट्रोलिंग कर यह संकेत दे दिया है कि हुड़दंग करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि शहर के मेडिकल कॉलेज, सालाखेड़ी, पैलेस रोड़, स्टेशन रोड़, लोकेन्द्र टॉकिज, न्यू रोड़, राममंदिर, बाजना बसस्टैण्ड ,चांदनी चौक, नाहरपुरा, चौमुखीपुल, माणकचौक , घासबाजार, शहर सराय , त्रिपोलिया गेट ,कसारा बाजार , थावरिया बाजार, सहित शहर चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेगा। पुलिस ने अन्य क्षेत्रों में भ्रमण कर सतर्क रहने का संकेत देते हुए कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।
2000 जवान रहेगें तैनात
त्यौहारो को देखते हुए पुलिस ने जिलें में 1500 पुलिसकर्मियो के बल सहित तीन विशेष कंपनिया जिसमें तीन सौ का बल एवं 200 नगर सैनिक एवं ग्राम रक्षा समितियों के स्यवंसेवक तैनात किए गए है। इसके अलावा रिजर्व में भी पुलिस बल रखा गया है जो आवश्कता पड़ने पर कहीं भी भेजा जा सकता है। जिले में पुलिस ने 18 स्थल पुलिस ने ऐसे चिन्हित किए है जंहा पुलिस ने चिन्हित किया है जंहा विशेष सर्तकता रख जाएगी। इनमें रतलाम शहर सहित ताल, आलोट, जावरा एवं बिलपांक क्षैत्र के स्थान शामिल है।
नशे में वाहन चलाया तो खैर नही
होली के अवसर पर नशा आम बात है। अधिकांश लोग शराब पीकर भी वाहन चलाते हैं। अनियंत्रित गति से वाहन भी चलाते हैं जिससे दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है। इसे रोकने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है । इसी प्रकार तीन सवारी चलने वाले चालकों, अवैध शराब के परिवहन व बिक्री पर कार्रवाई की जा रही है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी थानों में अतिरिक्त अधिकारी व जवान तैनात किए गए हैं।
बदमाशों की चल रही धरपकड़
होली में अक्सर विवाद होने की आशंका रहती है, खासकर नशा के बाद छोटा विवाद बड़ा बन जाता है और फिर बलवा तथा हत्या जैसे गंभीर अपराध भी हो जाते हैं। पुलिस जिले के निगरानी गुंडा, बदमाशों, वारंटियों पर भी नजर रख रही है। ऐसे बदमाशों की धरपकड़ के लिए उनके संभावित ठिकानों पर दबिश भी दे रही है, वारंटियों की तामिली की जा रही है। पुलिस ने आदतन अपराधियों के खिलाफ 110 की कार्रवाई की है।
एसपी ने की अपील
एसपी गौरव तिवारी ने होली पर्व सद्भावना पूर्वक मनाने की अपील की है। उन्होंने अपील की है कि हानिकारक रंगो का प्रयोग न करें, जां होली नहीं खेलना चाहता उसे जबरन रंग न लगाएं, नशे में ड्राइविंग करने से बचें, उन्होंने सभी से यातायात नियमों का पालन करने तथा अप्रिय स्थिति में घटना की सूचना थानों में देने की अपील की है।
खास बाते
– डीजे पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा
– सांउड सिस्टम भी रात दस बजे तक ही चलाए जा सकेगें
– तेजगति या नशे में वाहन चलाने वालो पर होगी सख्त कार्रवाई
– जबरन रंग लगाने की शिकायत पर भी कार्रवाई
– जबरन चंदा वसूली करने वालो पर भी होगी कार्रवाई
Trending
- रतलाम: बीमा कंपनी को इलाज की राशि ब्याज सहित देने का आदेश
- पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह
- रतलाम: पुलिस को बड़ी सफलता, 7 सुने मकानो मे चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अकेले करता था वारदात, चोरी के वाहन भी बरामद
- रतलाम: पुलिस का स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान,01 मई से अभी तक 45 स्थाई एवं 250 गिरफ्तारी वारंट कराए तामिल
- रतलाम: चिंताजनक स्थिति-नाबालिकों में बढ़ रहा हथियार रखने का क्रेज,शहर में पिछले एक सप्ताह में 09 नाबालिक अवैध हथियार के साथ पकड़ाए, इंदौर के तीन बालक रतलाम में एक साथ धारदार हथियार के साथ घुमते मिले…. एसपी अमित कुमार के निर्देश पर लगातार चल रहा चेकिंग अभियान
- रतलाम: कलेक्टर, एसपी ने सुरक्षा की दृष्टि से इंडियन आयल डिपो का निरीक्षण किया
- पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक का भाजपा ने जश्न मनाया, भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में डालू मोदी बाजार चौराहे पर की गई आतिशबाजी
- रतलाम: एमडी ड्रग्स के खिलाफ एसपी अमित कुमार की कार्रवाई,200 ग्राम एमडी ड्रग्स सहित 27 लाख रुपये का सामान जप्त,2 आरोपी गिरफ्तार, 1 की तलाश