रतलाम 27 अप्रैल(खबरबाबा.काम)। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 24-रतलाम के लिये निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार अभ्यर्थियों से नाम निर्देशन पत्र लेने का कार्य 22 अप्रैल 2019 से प्रारंभ हो गया है। नाम निर्देशन पत्र कलेक्टर न्यायालय के कक्ष क्रमांक 02 झाबुआ मे रिटर्निंग अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा द्वारा लिये जा रहे है।
पांचवे दिन दो निर्दलीय अभ्यर्थियों श्री जोसेफ उर्फ रामसिंह निवासी नवापाडा तहसील झाबुआ एवं श्री निलेश डामोर करडावद बडी तहसील झाबुआ ने भी नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये। अभ्यर्थियों से नाम निर्देशन पत्र लेने का कार्य आगामी 29 अप्रैल 2019 तक प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक किया जाएगा। नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा 30 अप्रैल 2019 को प्रातः 11.00 बजे शुरू की जाएगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की कार्यवाही 02 मई 2019 को अपरान्ह 3.00 बजे तक की जाऐगी। निर्वाचन लडे जाने की दशा मे 19 मई 2019 को प्रातः 07.00बजे और सायं 6.00 बजे के बीच मतदान होगा एवं मतगणना 23 मई 2019 को संपन्न होगी। अब तक 5 अभ्यर्थियों ने संसदीय क्षेत्र रतलाम के लिये नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये है।
नाम निर्देशन पत्र स्वीकार करने हेतु अब अंतिम एक दिवस शेष
लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु 24-रतलाम संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की अधिसूचना दिनांक 22 अप्रैल 2019 को जारी होने से दिनांक 29 अप्रैल 2019 तक नाम निर्देशन प्रस्तुत करने के लिये अब एक दिवस 29 अप्रैल सोमवार ही शेष है।
आज 27 एवं 28 अप्रैल को नामांकन जमा नही होंगे
रिटर्निंग आफिसर हैण्डबुक, 2018 के अध्याय-5 नाम निर्देशन के पैरा 5.3 मे नेगोशिएबल इंस्ट्रुमेंट्स एक्ट 1881 की धारा25 के अंतर्गत प्रत्येक माह के दूसरे एवं चौथे शनिवार, जिसमे उपवर्णित अधिनियम के अंतर्गत अवकाश घोषित किया गया है। अतः दिनांक 27 अप्रैल को बैंको का चौथा शनिवार का अवकाश होने के फलस्वरूप उक्त दिनांक को नाम निर्देशन स्वीकार नही किये जायेगे। दिनांक 28 अप्रैल को रविवार का अवकाश होने पर उक्त दिनांक को भी नाम निर्देशन नही लिये जायेगे।
Trending
- रतलाम: भोपाल पहुंचे विधायक चेतन्य काश्यप,मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से की सौंजन्य भेंट
- रतलाम: रास्ते में बिजली के पोल- पूर्व महापौर एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता शैलेंद्र डागा ने एक वर्ष पूर्व किया था सचेत, दिया था यह महत्वपूर्ण सुझाव
- रतलाम: शीतलहर के चलते कलेक्टर ने जारी किया आदेश, कक्षा 5 तक के स्कूल 9:00 बजे पहले नहीं लगेंगे, कक्षा 6 और उसके आगे के बच्चों को नहीं मिली राहत, सुबह जल्दी उठकर जाना होगा स्कूल
- रतलाम: सड़क के बीच में पोल -हादसे के बाद कलेक्टर ने निगम आयुक्त और अधीक्षण यंत्री को थमाया नोटिस, कलेक्टर के एक्शन के बाद तत्काल हटाया गया पोल
- भोपाल: आईपीएस अफसरों की पदोन्नति के लिए आज हुई डीपीसी, जानिए स्पेशल डीजी, एडीजीपी, आईजी, डीआईजी के लिए किन नामो पर हुआ विचार
- रतलाम: कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदारों ने किया आंगनवाड़ियों का औचक निरीक्षण,कई आंगनवाड़ियां बंद मिली,दिए जा रहे है कार्यकर्ताओं को नोटिस
- नवकार भवन में अभ्युदय चातुर्मास के अंतिम प्रवचन-इतिहास बदल नहीं सकते, पर वर्तमान सुधारोगे, तो भविष्य सुनहरा होगा – आचार्य प्रवर श्री विजयराजजी मसा
- रतलाम: जेएसजी रतलाम परिवार का दीप मिलन समारोह संपन्न, एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियां दी गई