रतलाम-झाबुआ, 22 अप्रैल(खबरबाबा.काम)।लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 24-रतलाम के लिये निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार अभ्यर्थियो से नाम निर्देशन पत्र लेने का कार्य 22 अप्रैल से प्रारंभ हो गया है। नाम निर्देशन पत्र झाबुआ कलेक्टर न्यायालय के कक्ष क्रमांक 02 झाबुआ मे रिटर्निंग अधिकारी द्वारा लिये जा रहे है। प्रथम दिवस को एक भी अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल नही किया गया।
अभ्यर्थियो से नाम निर्देशन पत्र लेने का कार्य आगामी 29 अप्रैल 2019 तक प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक किया जाएगा। नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा 30 अप्रैल 2019 को प्रातः 11.00 बजे शुरू की जाएगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की कार्यवाही 02 मई 2019को अपरान्ह 3.00 बजे तक की जाऐगी। 19 मई2019 को प्रातः 07.00 बजे से सायं 6.00 बजे के बीच मतदान होगा एवं मतगणना 23 मई2019 को संपन्न होगी।
रिटर्निंग अधिकारी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 24-रतलाम द्वारा निर्वाचन की अधिसूचना का प्रकाशन भी किया गया, जिसके अनुसार 24-रतलाम निर्वाचन क्षेत्र मे लोकसभा के सदस्य का निर्वाचन होना है। नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर को या अनुविभागीय अधिकारी, झाबुआ सहायक रिटर्निंग अधिकारी को अभ्यर्थी या (उसके किसी प्रस्थापक द्वारा) दिनांक 29 अप्रैल 2019 (सोमवार) के अपश्चात (लोक अवकाश दिन से भिन्न) किसी दिन 11बजे पूर्वान्ह और 3 बजे अपरान्ह के बीच कलेक्टर न्यायालय के कक्ष क्रमांक 02 झाबुआ मे परिदत्त किये जा सकेंगे। नाम निर्देशन पत्र के प्रारूप पूर्वोवत स्थान और समय पर अभिप्राप्त किये जा सकेंगे। नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा कलेक्टर न्यायालय कक्ष क्रमांक 02 झाबुआ मे30 अप्रैल 2019 को प्रातः 11 बजे से प्रारंभ की जायेगी। अभ्यर्थिता वापस लेने की सूचना या तो अभ्यर्थी द्वारा या उसके किसी प्रस्थापक द्वारा या उसके निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा जो अभ्यर्थी उसे परिदत्त करने के लिये लिखित मे प्राधिकृत किया गया हो, ऊपर विनिर्दिष्ट ऑफिसरो मे से किसी को उसके कार्यालय मे 02 मई 2019 (गुरूवार) को 3 बजे अपरान्ह के पूर्व परिदत्त की जा सकेगी।
Trending
- रतलाम: औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत 80 फीट रोड पर दिनदहाड़े युवती से मोबाइल छीना,दो पहिया वाहन सवार बदमाश फरार
- रतलाम: 80 फीट रोड स्थित सेंट्रल प्लाजा बगीचे में पार्षद निशा पवन सोमानी द्वारा निःशुल्क योग कक्षा का शुभारंभ
- रतलाम रेल संघर्ष समिति पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक को सौंपेगी ज्ञापन, सुविधाओं की मांग के साथ अनियमितताओं की ओर ध्यान दिलाया जाएगा
- रतलाम: यूरिया के लिए परेशान किसान,कृषि उपज मंडी परिसर स्थित खाद केंद्र के बाहर किसानों ने किया प्रदर्शन और धरना,शटर बंद कर चला गया कर्मचारी….कल से रतलाम में टोकन वितरण की नवीन व्यवस्था
- रतलाम: मेगा इंडस्ट्रियल पार्क क्षेत्र की जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई… चली प्रशासन की जेसीबी,विरोध में शिवगढ़ रोड पर चक्काजाम
- इंदौर मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र में रतलाम के समावेश पर एमएसएमई मंत्री चेतन्य काश्यप ने मुख्यमंत्री को किया धन्यवाद ज्ञापित
- बिग ब्रेकिंग: इंदौर मेट्रोपॉलिटन विस्तार में रतलाम को बड़ी सौगात,मेट्रो कनेक्टिविटी और एयरपोर्ट से जुड़ेगा रतलाम… मालवा में 14,000 वर्ग किलोमीटर का विशाल मेट्रोपॉलिटन रीजन विकसित किया जाएगा
- बिग ब्रेकिंग: बीजेपी संगठन में नई पीढ़ी को बड़ी जिम्मेदारी… बिहार सरकार में मंत्री नितिन नवीन बने राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष
