रतलाम,16 अप्रैल(खबरबाबा.काम)। नागरवास निवासी मुमुक्षु अमृत मूणत एवं किरण मूणत ने जैन भागवती दीक्षा अंगीकार कर मंगलवार को नए जीवन की शुरुवात की। वे अब प्रवर्तक श्री जिनेन्द्रमुनि म.सा.के शिष्य नवदीक्षित श्री अमृतमुनि व महासती श्री पुण्यशीलाजी म.सा.की शिष्या साध्वीश्री तरुणाश्रीजी के नाम से पहचाने जाएंगे। उनकी दीक्षा के असंख्य लोग साक्षी बने। प्रवर्तक श्री ने जय-जयकार के अनुमोदना के बीच दोनों को दीक्षा प्रदान की। उनकी बड़ी दीक्षा 22 अप्रैल को रावटी में होगी।
गोपाल गौशाला कालोनी स्थित समता सदन में दीक्षा सम्पन्न होने के साथ ही दो दिवसीय महोत्सव का समापन हो गया। सोमवार शाम भाव-भक्ति से परिपूर्ण मातृ-पितृ वंदन समारोह के बाद मंगलवार सुबह निवास स्थान से मुमुक्षु दंपत्ति की महाभिनिष्क्रमण यात्रा निकली। दीक्षा स्थल पर पहुचने के बाद प्रवर्तकश्री एवं मुनिमंडल ने आओ-आओ वीर, दिल मे आए, विराजे वीर के बोल से स्तवन प्रस्तुत किया।
मुमुक्षु दंपत्ति के पुत्र एवं श्री सौभाग्य जैन नवयुवक मंडल के पूर्व अध्यक्ष सौरभ मूणत ने कहा कि मालव केसरी श्री सौभाग्यमलजी म.सा., आचार्य प्रवर श्री उमेश मुनिजी म.सा. एवं श्रमण संघीय प्रवर्तक श्री प्रकाशमुनिजी म.सा.के आशीर्वाद से दौलतराम,मिश्रीमल मूणत परिवार में आज प्रवर्तकश्री जिनेंद्रमुनिजी म.सा.के मुखारविंद से दीक्षा का प्रसंग उपस्थित हुआ है। उन्होंने दीक्षार्थी माता-पिता को भावपूर्ण शुभकामनाएं दी।
मुमुक्षु अमृत मूणत एवं किरण मूणत ने क्षमा याचना की और बाद में वेश परिवर्तन के लिए चले गए। साध्वी प्रशमप्रभा एव शमप्रभा जी ने स्तवन प्रस्तुत किया। साध्वी श्री अनुपमशीलाजी, श्री गिरिशमुनि जी एवं अणु वत्स श्री संयतमुनिजी ने विचार रखे। प्रवर्तक श्री ने कहा कि संयम का मार्ग शूरवीर का है। बड़ो की कृपा से शूरवीर ही इस मार्ग पर आगे बढ़ते है। उन्होंने दीक्षा विधि आरंभ करने से पूर्व श्री धर्मदास जैन गण परिषद के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रजनीकांत झामर, श्री संघ अध्यक्ष अरविंद मेहता एवं दीक्षार्थी के परिजनों से औपचारिक आज्ञा ली। बाद में मांगलिक श्रवण कराई और दीक्षा विधि सम्पन्न कर प्रतीकात्मक केश लोच किया गया। इस मौके पर परिजनों ने पात्र एवं रजोहरण वहराए। नवदीक्षित मुनि एवं साध्वीजी ने मांगलिक श्रवण कराई। कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र मेहता ने किया। इस दौरान अनेक संस्थाओ के पदाधिकारीगण एवं समाजजन मौजूद थे। महोत्सव का समापन साधर्मिक भक्ति के साथ हुआ।
Trending
- रतलाम: हादसे के 24 घंटे बाद भी कार चालक के नहीं पकड़ाने पर परिजनो में आक्रोश, थाने का किया घेराव, पुलिस पर आरोपियों को बचाने का लगाया आरोप
- रतलाम: सैलाना में फार्म हाउस पर पुलिस की दबिश, जुंआ खेलते 21 लोग गिरफ्तार, ढाई लाख के करीब नगद, 01 कार, 05 मोटर साईकल जब्त
- रतलाम: दो सूने घरों को चोरों ने बनाया अपना निशाना, आधा करोड़ से अधिक के आभूषणों और नगदी पर हाथ साफ…. सीसीटीवी कैमरे में दिखे संदिग्ध
- रतलाम: परीक्षा में फेल होने पर भाई की डांट से नाराज छात्र ने तीसरी मंदिर से कूद कर आत्महत्या का किया प्रयास, अस्पताल में चल रहा इलाज
- रतलाम: किराएदार, बंगाली कारीगरों,होटल, धर्मशाला, लाज में रुकने वाले यात्री एवं कर्मचारियों की जानकारी निर्धारित प्रोफार्मा में संबंधित पुलिस थाने में देना अनिवार्य…कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी राजेश बाथम द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
- खुले में कचरा डालने वाले 2 व्यक्तियों पर हुआ जुर्माना
- अभा ग्राहक पंचायत ने किया रतलाम प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत, संचालित प्रकल्पों के लिए मीडिया से सहयोग का आह्वान किया
- रतलाम:जिले में सतर्कता-एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर चलाया चेकिंग अभियान