रतलाम,27अप्रैल(खबरबाबा.काम)। युध्दपोत आईएनएस विक्रमादित्य पर तैनात रतलाम के वीर सपूत नेवी के लेफ्टिनेंट कमांडर शहीद धर्मेंद्र सिंह चौहान की पार्थिव देह शनिवार शाम को इंदौर आ रही है।रात को पार्थिव देह रतलाम पहुंचेगी और रविवार को वीर सपूत को अंतिम विदाई दी जाएगी। अंतिम यात्रा के मार्ग का निरीक्षण कलेक्टर रूचिका चौहान व पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने शनिवार शाम को किया।
प्रशासनिक स्तर पर मिली जानकारी के अनुसार शहीद श्री चौहान की पार्थिव देह कुछ देर में इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंचेगी, यहां से बाय रोड आर्मी के वाहन से रवाना होकर लगभग 10 बजे पार्थिव शरीर को रतलाम लाया जाएगा और सिविल अस्पताल के मर्चुरी रूम में फ्रीजर में रखा जाएगा। रविवार 28 अप्रैल को सिविल अस्पताल रतलाम से सुबह 6.30 या 6.45 बजे रवाना होकर 7.00बजे रिद्धि सिद्धि कॉलोनी स्थित निवास पर पार्थिव देह को लाया जाएगा। 8.00 बजे अंतिम यात्रा शुरु होगी, जो त्रिवेणी मुक्तिधाम पहुंचेगी।
शहीद लेफ्टिनेंट कमांडर को अंतिम विदाई रविवार को
शहीद लेफ्टिनेंट कमांडर श्री धर्मेन्द्र सिंह चौहान को राजकीय सम्मान के साथ त्रिवेणी मुक्तिधाम पर अश्रुपूरित अंतिम विदाई रविवार को दी जाएगी। शनिवार को महू से आये सेना के कैप्टन के साथ कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान एवं एसपी गौरव तिवारी ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अंतिम यात्रा मार्ग व मुक्तिधाम की व्यवस्थाओं को देखा और आवश्यक निर्देश दिए ।
अंतिम यात्रा का मार्ग
अंतिम विदाई यात्रा रिद्धि सिद्धि कॉलोनी से शुरू होकर कस्तुरबा नगर, राम मंदिर, सैलाना रोड, सैलाना बस स्टैंड, शहीद चौक, रानी जी का मंदिर, धानमंडी, तोपखाना, चांदनीचौक, त्रिपोलिया गेट होते हुए त्रिवेणी मुक्तिधाम पहुंचेगी।
Trending
- रतलाम: घर में घुसकर 570 रुपए और मोबाइल लूटने के आरोपी को 7 वर्ष का सश्रम कारावास
- रतलाम: पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक का रतलाम मंडल दौरा- रेल सुविधा के विस्तार के लिए सौंपा ज्ञापन
- रतलाम: रुपए के लिए चाकू से हमला करने के दो आरोपियों को पांच-पांच वर्ष का सश्रम कारावास
- रतलाम: अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा रॉयल कॉलेज में – ग्राहक ई-पंचायत फायदेमंद विषय पर कार्यक्रम सम्पन्न
- प्रधानमंत्री फसल बीमा कार्यक्रम 11 दिसम्बर तक
- रतलाम: जावरा विधायक डॉ राजेंद्र पांडे ने भोपाल जाकर की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात, प्रचंड जीत पर दी बधाई
- रतलाम: विशिष्ट विद्यालयों में प्रवेश के लिए 6 दिसंबर से आवेदन भरे जाएंगे
- रतलाम: यह खबर है काम की-अप्रैल 2019 के पहले खरीदा है दो पहिया या चार पहिया वाहन तो 15 दिसंबर से पूर्व करा ले यहां काम, नहीं तो होगी कार्रवाई