रतलाम,29अप्रैल(खबरबाबा.काम)। रतलाम प्रेस क्लब की रविवार को हुई पावर हाउस रोड़ पत्रकार भवन में हुई साधारण सभा में सर्वानुमति से पत्रकार राजेश जैन अध्यक्ष और मुकेशपुरी गोस्वामी सचिव बने। जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष दशरथ पाटीदार, सचिव प्रकाशराव पंवार , संतोष त्रिपाठी की मौजूदगी में नए पदाधिकारी चुने गए।
अध्यक्ष राजेश जैन ,सचिव मुकेशपुरी गोस्वामी ,उपाध्यक्ष अमित निगम, राजू केलवा,राकेश पोरवाल,सहसचिव मुबारिक शेरानी और नरेंद्र अग्रवाल और कोषाध्यक्ष भेरूलाल टांक बने।
11 सदस्यीय कार्यकारिणी में अदिति मिश्रा , इंगित गुप्ता, ओम त्रिवेदी , जितेंद्र सिंह सोलंकी , हरिवंश शर्मा , दिनेश दवे ,सिकंदर पटेल , उत्तम शर्मा ,रमेश सोनी , भुवनेश पंडित , अशोक शर्मा मनोनीत हुए।
क्लब की साधारण सभा में निवृत्तमान अध्यक्ष सुरेंद्र जैन ने आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया। संचालन सुजीत उपाध्याय ने किया। आभार अरुण त्रिपाठी ने माना।