नई दिल्ली,18अप्रैल। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की 12 राज्यों की 95 सीटों पर वोटिंग जारी है. इस दौर में 1629 प्रत्याशी मैदान में हैं. बीजेपी, कांग्रेस, जेडीयू, सपा-बसपा, डीएमके, एआईएडीएमके, टीएमसी सहित कई दलों की साख दांव पर लगी है. दूसरे चरण की 95 सीटों में से बीजेपी 51 और कांग्रेस 46 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी सत्ता को बरकरार रखने की कोशिश में जुटी है. जबकि राहुल गांधी की अगुवाई में उतरी कांग्रेस अपने जनाधार को वापस पाने की कोशिश में है.
दूसरे चरण की जिन 95 लोकसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में इनमें से 27 सीटें बीजेपी ने जीती थीं. यूपी की जिन 8 सीटों पर मतदान हो रहा है, ये सभी सीटें बीजेपी के कब्जे में हैं. छत्तीसगढ़ की 3, महाराष्ट्र की 10 में से 4, असम की 5 में से 2, कर्नाटक की 14 में से 6, ओडिशा की 5 में से 1, बंगाल की 3 में से 1, तमिलनाडु और जम्मू-कश्मीर में एक-एक सीट बीजेपी ने जीती थी. इसके अलावा बीजेपी के सहयोगी दल शिवसेना ने महाराष्ट्र में चार सीटें जीती थीं.
दूसरे चरण में बिहार की पांच सीटों पर चुनाव हो रहे हैं, बीजेपी इसमें से एक भी सीट पर चुनावी मैदान में नहीं है. इन सीटों पर बीजेपी की सहयोगी दल जेडीयू चुनाव लड़ रही है.
दूसरे चरण की 95 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस के पास महज 12 सीटें हैं. 2014 में कांग्रेस ने जिन 12 सीटों पर जीत हासिल की थी, उनमें से असम की 2, कर्नाटक की 6, महाराष्ट्र की 2, बिहार की 1 और मणिपुर की 1 सीट शामिल थी. इसके अलावा बिहार में एनसीपी के तारिक अनवर ने जीत हासिल की थी, जो इस बार कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस के सहयोगी दल आरजेडी को दो सीटें मिली थीं.
Trending
- रतलाम: बीमा कंपनी को इलाज की राशि ब्याज सहित देने का आदेश
- पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह
- रतलाम: पुलिस को बड़ी सफलता, 7 सुने मकानो मे चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अकेले करता था वारदात, चोरी के वाहन भी बरामद
- रतलाम: पुलिस का स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान,01 मई से अभी तक 45 स्थाई एवं 250 गिरफ्तारी वारंट कराए तामिल
- रतलाम: चिंताजनक स्थिति-नाबालिकों में बढ़ रहा हथियार रखने का क्रेज,शहर में पिछले एक सप्ताह में 09 नाबालिक अवैध हथियार के साथ पकड़ाए, इंदौर के तीन बालक रतलाम में एक साथ धारदार हथियार के साथ घुमते मिले…. एसपी अमित कुमार के निर्देश पर लगातार चल रहा चेकिंग अभियान
- रतलाम: कलेक्टर, एसपी ने सुरक्षा की दृष्टि से इंडियन आयल डिपो का निरीक्षण किया
- पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक का भाजपा ने जश्न मनाया, भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में डालू मोदी बाजार चौराहे पर की गई आतिशबाजी
- रतलाम: एमडी ड्रग्स के खिलाफ एसपी अमित कुमार की कार्रवाई,200 ग्राम एमडी ड्रग्स सहित 27 लाख रुपये का सामान जप्त,2 आरोपी गिरफ्तार, 1 की तलाश