रतलाम-झाबुआ, 22 अप्रैल(खबरबाबा.काम)।लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 24-रतलाम के लिये निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार अभ्यर्थियो से नाम निर्देशन पत्र लेने का कार्य 22 अप्रैल से प्रारंभ हो गया है। नाम निर्देशन पत्र झाबुआ कलेक्टर न्यायालय के कक्ष क्रमांक 02 झाबुआ मे रिटर्निंग अधिकारी द्वारा लिये जा रहे है। प्रथम दिवस को एक भी अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल नही किया गया।
अभ्यर्थियो से नाम निर्देशन पत्र लेने का कार्य आगामी 29 अप्रैल 2019 तक प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक किया जाएगा। नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा 30 अप्रैल 2019 को प्रातः 11.00 बजे शुरू की जाएगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की कार्यवाही 02 मई 2019को अपरान्ह 3.00 बजे तक की जाऐगी। 19 मई2019 को प्रातः 07.00 बजे से सायं 6.00 बजे के बीच मतदान होगा एवं मतगणना 23 मई2019 को संपन्न होगी।
रिटर्निंग अधिकारी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 24-रतलाम द्वारा निर्वाचन की अधिसूचना का प्रकाशन भी किया गया, जिसके अनुसार 24-रतलाम निर्वाचन क्षेत्र मे लोकसभा के सदस्य का निर्वाचन होना है। नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर को या अनुविभागीय अधिकारी, झाबुआ सहायक रिटर्निंग अधिकारी को अभ्यर्थी या (उसके किसी प्रस्थापक द्वारा) दिनांक 29 अप्रैल 2019 (सोमवार) के अपश्चात (लोक अवकाश दिन से भिन्न) किसी दिन 11बजे पूर्वान्ह और 3 बजे अपरान्ह के बीच कलेक्टर न्यायालय के कक्ष क्रमांक 02 झाबुआ मे परिदत्त किये जा सकेंगे। नाम निर्देशन पत्र के प्रारूप पूर्वोवत स्थान और समय पर अभिप्राप्त किये जा सकेंगे। नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा कलेक्टर न्यायालय कक्ष क्रमांक 02 झाबुआ मे30 अप्रैल 2019 को प्रातः 11 बजे से प्रारंभ की जायेगी। अभ्यर्थिता वापस लेने की सूचना या तो अभ्यर्थी द्वारा या उसके किसी प्रस्थापक द्वारा या उसके निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा जो अभ्यर्थी उसे परिदत्त करने के लिये लिखित मे प्राधिकृत किया गया हो, ऊपर विनिर्दिष्ट ऑफिसरो मे से किसी को उसके कार्यालय मे 02 मई 2019 (गुरूवार) को 3 बजे अपरान्ह के पूर्व परिदत्त की जा सकेगी।
Trending
- रतलाम: खेल चेतना मेला की तैयारी को मूर्त रूप देने के लिए हुई बैठक,20 से 23 दिसंबर तक आयोजित होगा खेल महाकुंभ- क्रीड़ा भारती और चेतन्य काश्यप फाउंडेशन का आयोजन
- रतलाम: स्व.श्री महेंद्र गादिया की तृतीय पुण्यतिथि पर सेवा कार्यों की श्रृंखला, रक्तदान शिविर व सेवा सम्मान आयोजित
- रतलाम: शहर में निर्मित देश के पहले “सुख शक्ति धाम” का लोकार्पण 4 जनवरी को, इंफोसिस के संस्थापक एन. आर. नारायण मूर्ति आएंगे…. प्रेरक और मार्गदर्शक वल्लभ भंसाली ने प्रेस कांफ्रेंस में दी जानकारी
- ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षों की घोषणा होते ही जिला कांग्रेस अध्यक्ष हर्ष विजय गेहलोत ने दिया इस्तीफा… संगठन में मची राजनीतिक हलचल
- ड्रिंक एंड ड्राइव का मामला: रतलाम कोर्ट ने शराब पीकर कार चलाने पर लगाया 10 हजार का जुर्माना
- रतलाम: औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत 80 फीट रोड पर दिनदहाड़े युवती से मोबाइल छीना,दो पहिया वाहन सवार बदमाश फरार
- रतलाम: 80 फीट रोड स्थित सेंट्रल प्लाजा बगीचे में पार्षद निशा पवन सोमानी द्वारा निःशुल्क योग कक्षा का शुभारंभ
- रतलाम रेल संघर्ष समिति पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक को सौंपेगी ज्ञापन, सुविधाओं की मांग के साथ अनियमितताओं की ओर ध्यान दिलाया जाएगा
