उज्जैन,7 अप्रैल। उज्जैन के महावीर नगर क्षैत्र में दंपत्ति की लाश बरामद की गई है। प्रांरभिक रुप से आशंका व्यक्त की जा रही है कि व्यक्ति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या करने के बाद स्वंय को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है। दोनों की लाश बिस्तर पर पड़ी मिली है। पुलिस को पति के पास से एक देसी पिस्तौल भी बरामद हुई है। पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार मृतकों के नाम पंडित देवकरण व्यास और उनकी पत्नी अंतिम है। मृतक देवकरण व्यास सराफा के नरसिंह मंदिर में पुजारी थे और दो साल पहले उनकी शादी हुई थी। घटना दोपहर करीब तीन बजे की है। जब देवकरण व्यास के कक्ष से अचानक गोली चलने की आवाज आई। गोली की आवाज सुनकर जब घरवाले ऊपर पहुंचे तो उनके होश फाख्ता हो गए। क्योंकि कमरे के अंदर देवकरण और पत्नी अंतिमबाला की लाश पड़ी हुई थी और पास ही एक पिस्तौल रखी हुई थी। दरवाजा अंदर से बंद होने की वजह से घरवाले दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुए। बाद में पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस अधिकारी बल सहित मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
मौके पर एफएसएल अधिकारी ने भी पहुंचकर जांट की। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि पहले पति पत्नी में से किसी ने एक को गोली मारी और बाद में खुद को भी गोली मार ली। परिजनों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Trending
- रतलाम: पुलिस की कार्रवाई-फर्जी तरीके से सिम बेचने पर एक आरोपी गिरफ्तार,बिना आईडी प्रूफ के दूसरे के नाम पर एक्टिवेट सिम दी, सादी वर्दी में ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस
- रतलाम पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चलाया गया चेकिंग अभियान… होटल, लाज, धर्मशाला में रुके संदिग्धों की चेकिंग की गई, किराएदारों की भी चेकिंग शुरू
- रतलाम: बीमा कंपनी को इलाज की राशि ब्याज सहित देने का आदेश
- पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह
- रतलाम: पुलिस को बड़ी सफलता, 7 सुने मकानो मे चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अकेले करता था वारदात, चोरी के वाहन भी बरामद
- रतलाम: पुलिस का स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान,01 मई से अभी तक 45 स्थाई एवं 250 गिरफ्तारी वारंट कराए तामिल
- रतलाम: चिंताजनक स्थिति-नाबालिकों में बढ़ रहा हथियार रखने का क्रेज,शहर में पिछले एक सप्ताह में 09 नाबालिक अवैध हथियार के साथ पकड़ाए, इंदौर के तीन बालक रतलाम में एक साथ धारदार हथियार के साथ घुमते मिले…. एसपी अमित कुमार के निर्देश पर लगातार चल रहा चेकिंग अभियान
- रतलाम: कलेक्टर, एसपी ने सुरक्षा की दृष्टि से इंडियन आयल डिपो का निरीक्षण किया