नई दिल्ली,24मई। लोकसभा चुनाव 2019 में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की. PM मोदी ने आडवाणी से जीत का आशीर्वाद लिया, जिसके बाद वह पार्टी के दूसरे वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी से भी मिलने पहुंचे.
लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात करने के बाद PM नरेंद्र मोदी ने ट्वीट भी किया. उन्होंने लिखा, ‘आज आडवाणी जी से मुलाकात की. भारतीय जनता पार्टी ने आज जो भी सफलता हासिल की है, वह उन जैसे बड़े नेताओं की वजह है जिन्होंने दशकों तक तपस्या कर पार्टी को खड़ा किया.’
इसके अलावा मुरली मनोहर जोशी से मिलने के बाद उन्होंने लिखा, ‘मुरली मनोहर जोशी जी विद्वान और बुद्धिजीवी हैं. भारतीय शिक्षा में सुधार लाने के लिए उन्होंने एक बड़ा योगदान दिया है. उन्होंने बीजेपी को मजबूत करने का काम किया और मेरे जैसे कई कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाया. आज सुबह उनसे मुलाकात की.’
बीजेपी के वरिष्ठ मुरली मनोहर जोशी ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद कहा कि दोनों (मोदी-शाह) बहुत अच्छा काम किया है, पार्टी को एक करिश्माई जीत हासिल की है. हम लोगों ने पार्टी बनाई थी, हमने बीज लगाया पेड़ उगाया, इन लोगों ने उसे फलदाई पेड़ बनाया है.
उन्होंने कहा कि पूरा देश चाहता था कि मजबूत सरकार बने, तो लोगों के सामने नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं था.
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में भारतीय जनता पार्टी ने अपने इतिहास की सबसे बड़ी जीत हासिल की है. बीजेपी इस बार अकेले दम पर 300 का आंकड़ा पार कर गई. बीजेपी ने अकेले दम पर 303, एनडीए के साथ मिल 348 सीटें अपने नाम की.
(साभार-आज तक)
Trending
- कलेक्टर-कमिश्नर कान्फ्रेंस:मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा-प्रदेश की सभी अवैध कॉलोनियाँ वैध की जाए,’कलेक्टर्स का काम ऐसा हो जो उन्हें जीवनभर संतोष दे और उनके कार्यकाल को सकारात्मक रूप से याद किया जाए’
- रतलाम: विधायक चेतन्य कश्यप ने कहा-डाटा प्रबंधन से पता चलेगा कि हम कहां मजबूत और कहां कमजोर, शक्ति केंद्र आईटी सेल प्रभारियों की हुई बैठक, मंडल अध्यक्ष व पदाधिकारी भी रहे उपस्थित
- रतलाम: कल से डाट की पुल से आवागमन बंद, यातायात को लेकर रतलाम पुलिस ने जारी किया डायवर्जन प्लान, सैलाना ओवर ब्रिज और राम मंदिर क्षेत्र में बढ़ेगा यातायात का दबाव
- रतलाम: गिट्टी से भरा डंपर मकान में घुसकर पलटी खाया, चालक घायल
- रतलाम: संत रविदास जयंती से निकलेगी विकास यात्राएं – विधायक चेतन्य काश्यप ने ली विधानसभा के भाजपा मंडलों की बैठक
- रतलाम: यह खबर है जरूरी-मरम्मत कार्य के कारण डाट की पुलिया से 12 दिनों तक आवागमन रहेगा बंद
- रतलाम पुलिस के 21 अधिकारी , कर्मचारियों को मिले केन्द्रीय गृह मंत्रालय के अति उत्कृष्ट एवं उत्कृष्ट सेवा पदक
- उज्जैन के नवागत कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने पदभार ग्रहण किया, पहले लिया भगवान महाकालेश्वर का आशीर्वाद