नई दिल्ली,30मई। प्रचंड बहुमत के साथ दोबारा सत्ता में वापसी के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कुल 58 मंत्रियों ने शपथ ली है. प्रधानमंत्री की इस कैबिनेट में नए और पुराने मंत्रियों का संगम है.

मंत्रिमंडल में कुल 24 कैबिनेट मंत्री, 9 स्वतंत्र प्रभार मंत्री और 24 राज्य मंत्री शामिल हैं. सबसे खास बात है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मंत्री पद की शपथ ली है. इसके साथ ही पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर भी कैबिनेट का हिस्सा बने हैं.
पीएम मोदी की नई कैबिनेट में सुषमा स्वराज और जगत प्रकाश नड्डा जैसे मंत्रियों को दोबारा जगह नहीं दी गई. पीएम मोदी की नई कैबिनेट में एनडीए के सहयोगी रामविलास पासवान सबसे उम्रदराज मंत्री हैं. सबसे शपथ ग्रहण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश विदेश से आए तमाम मेहमानों से शिष्टाचार मुलाकात की. यहां देखें मोदी सरकार के सभी मंत्री की पूरी लिस्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कैबिनेट मंत्री
1.राजनाथ सिंह, लखनऊ (उप्र)
2.अमित शाह, गांधी नगर (गुजरात)
3.नितिन गडकरी, नागपुर (महाराष्ट्र)
4.डीवी सदानंद गौड़ा, बेंगलुरु उत्तर (कर्नाटक)
5.निर्मला सीतारमण, राज्यसभा सदस्य
6.रामविलास पासवान, चुनाव नहीं लड़ा
7.नरेंद्र सिंह तोमर, मुरैना (मप्र)
8.रविशंकर प्रसाद, पटना साहिब (बिहार)
9.हरसिमरत कौर, बादल बठिंडा (पंजाब)
10.थावरचंद गहलोत, राज्यसभा सदस्य
11.एस जयशंकर, पूर्व विदेश सचिव
12.रमेश पोखरियाल निशंक, हरिद्वार (उत्तराखंड)
13.अर्जुन मुंडा, खूंटी (झारखंड)
14.स्मृति ईरानी, अमेठी (उप्र)
15.हर्षवर्धन, चांदनी चौक (दिल्ली)
16.प्रकाश जावड़ेकर, राज्यसभा सदस्य
17.पीयूष गोयल, राज्यसभा सदस्य
18.धर्मेंद्र प्रधान, राज्यसभा सदस्य
19.मुख्तार अब्बास नकवी, राज्यसभा सदस्य
20.प्रहलाद जोशी, धारवाड़ (कर्नाटक)
21.महेंद्रनाथ पांडेय, चंदौली (उप्र)
22.अरविंद सावंत, मुंबई दक्षिण (महाराष्ट्र)
23.गिरिराज सिंह बेगूसराय, (बिहार)
24.गजेंद्र सिंह शेखावत, जोधपुर (राजस्थान)
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
1.संतोष गंगवार, बरेली (उप्र)
2.राव इंद्रजीत सिंह, गुड़गांव (हरियाणा)
3.श्रीपद नाइक, उत्तर गोवा (गोवा)
4.जीतेंद्र सिंह उधमपुर, (जम्मू-कश्मीर)
5.किरेन रिजिजू, अरुणाचल पश्चिम
6.प्रहलाद पटेल, दमोह (मप्र)
7.आरके सिंह, आरा (बिहार)
8.हरदीप पुरी, राज्यसभा सदस्य
9.मनसुख मांडविया, राज्यसभा सदस्य
राज्य मंत्री
1.फग्गन सिंह कुलस्ते, मंडला (मप्र)
2.अश्विनी चौबे बक्सर , (बिहार)
3.अर्जुन राम मेघवाल, बीकानेर (राजस्थान)
4.वीके सिंह, गाजियाबाद (उप्र)
5.कृष्णपाल गुर्जर, फरीदाबाद (हरियाणा)
6.रावसाहेब दानवे, जालना (महाराष्ट्र)
7.जी किशनरेड्डी, सिकंदराबाद (तेलंगाना)
8.पुरुषोत्तम रुपाला, राज्यसभा सदस्य
9.रामदास आठवले, राज्यसभा सदस्य
10.साध्वी निरंजन ज्योति, फतेहपुर (उप्र)
11.बाबुल सुप्रियो, आसनसोल (बंगाल)
12.संजीव बालियान, मुजफ्फरनगर (उप्र)
13.संजय धोत्रे, अकोला महाराष्ट्र
14.अनुराग ठाकुर, हमीरपुर हिमाचल
15.सुरेश अंगड़ी, बेलगाम कर्नाटक
16.नित्यानंद राय, उजियारपुर (बिहार)
17.रतन लाल कटारिया, अंबाला (हरियाणा)
18.वी मुरलीधरन, राज्यसभा सदस्य
19.रेणुका सिंह सरुता, सरगुजा (छत्तीसगढ़)
20.सोम प्रकाश, होशियारपुर (पंजाब)
21.रामेश्वर तेली, डिब्रूगढ़ (असम)
22.प्रताप चंद्र सारंगी, बालासोर (ओडिशा)
23.कैलाश चौधरी, बाड़मेर (राजस्थान)
24.देबश्री चौधरी, रायगंज (बंगाल)
(साभार-एबीपी न्यूज)
Trending
- रतलाम: स्टेशन रोड थाने पर पदस्थ एएसआई लोकेंद्र सिंह बैस का हार्ट अटैक से निधन, रतलाम पुलिस द्वारा श्रृद्धांजलि अर्पित,कल मंदसौर में होगा अंतिम संस्कार
- रतलाम: विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर आयोजित रामचंद्र मीना पोरवाल स्मृति फोटोग्राफी स्पर्धा के परिणाम घोषित
- रतलाम: शहर की बदहाल यातायात व्यवस्था को सुधारने सुबह-सुबह प्रशासनिक अमले के साथ निकले कलेक्टर और एसपी, निगम आयुक्त भी रहे साथ… जानिए क्या निर्देश दिए
- रतलाम में अभ्यास फाउंडेशन की नई पहल…एमपीपीएससी की प्रथम बैच का शुभारंभ, प्रतियोगी परीक्षाओं की नि:शुल्क तैयारी
- रतलाम: दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद मिला शहर में 6 माह पूर्व हुई चोरी की वारदात का आरोपी, पुलिस ने रतलाम लाकर बरामद किए चोरी के आभूषण.. दो और साथियों की तलाश
- रतलाम: एक्शन मोड में एसपी अमित कुमार-शहर के चारों थानों पर पहुंचकर दिए गुंडा तत्वों पर कार्रवाई के निर्देश… आज से स्वयं मैदान में उतरेंगे एसपी,शहर में 508 अपराधी चिन्हित,बदमाशों की बनेगी डोजियर फाइल, गुंडे होंगे जिला बदर
- भारत की बेटियों ने रचा इतिहास-पहली बार विश्वकप का ताज, चैंपियन बेटियों के साथ झूम उठा पूरा देश, आतिशबाजी के साथ जमकर मनाया जश्न,BCCI ने वर्ल्ड चैंपियन टीम के लिए खोला खजाना
- रतलाम: एसपी अमित कुमार ने किया नामली, सैलाना और जावरा क्षैत्र के पुलिसकर्मियों के आवास व्यवस्था का निरीक्षण, सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा, कानून व्यवस्था को लेकर दिए सख्त निर्देश
