भोपाल,15मई। आज कुछ ही देर में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, मध्य प्रदेश कक्षा 10वीं-12वीं की परीक्षा के परिणाम जारी करेंगे. ये परिणाम अब से कुछ ही घंटों बाद सुबह 11 बजे जारी होंगे. परीक्षा में शामिल छात्र एमपी बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश (MPBSE) की स्थापना 1965 में की गई थी. एमपी बोर्ड राज्य के स्कूलों में पाठ्यक्रम, पाठ्यक्रमों का निर्धारण, परीक्षा आयोजित करना, एफिलिएशन प्रदान करना आदि का संचालन करता है. इस साल मध्य प्रदेश 10वीं और 12वीं (MP Board 10th 12th) की परीक्षा मार्च में आयोजित की गई थी. दोनों परीक्षाओं में लगभग 21 लाख छात्र उपस्थित थे, जिसमें 12वीं की परीक्षा में लगभग 7.69 लाख स्टूडेंट्स जबकि 10वीं की परीक्षा में लगभग 11.48 लाख स्टूडेंट्स शामिल थे. इस साल मध्य प्रदेश बोर्ड की परीक्षा के लिए सात हजार से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.